वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो कटरा के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

अगर आप भी नवरात्रि में मां वैष्णो देवी का दर्शन करना जा रहे हैं, तो फिर कटरा के आसपास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें।

 

top hill stations near katra within  kms

Hill station near katra vaishno devi: वैष्णो देवी या वैष्णो माता का मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध पवित्र स्थल है। इसलिए मां वैष्णो का दर्शन करने दुनिया भर से भक्त पहुंचते हैं।

जम्मू कश्मीर की त्रिकुट पहाड़ियों में स्थित मां वैष्णो का मंदिर हिन्दुओं के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यह पवित्र तीर्थ स्थल कटरा से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद है।

वैष्णो माता मंदिर का दर्शन करने भक्तों को सबसे पहले कटरा ही पहुंचा होता है, क्योंकि चढ़ाई यहीं से शुरू होती है। मंदिर का दर्शन करने के बाद भक्त वापस फिर कटरा ही पहुंचते हैं।

अगर आप भी वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे हैं, तो हम आपको कटरा से करीब 150 किमी के अंदर स्थित कुछ शानदार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

झज्जर कोटली हिल स्टेशन (Jhajjar Kotli hill station)

Jhajjar Kotli hill station

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद झज्जर कोटली कटरा के आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। जुज्जर नदी के तट पर स्थित होने के चलते इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों से बहती हुई नदियां इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चंद लगाने का काम करती हैं। नदियों का पानी क्रिस्टल से भी अधिक साफ दिखाई देता है। यहां आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। झज्जर कोटली को टॉप पिकनिक डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है।

  • दूरी- कटरा से झज्जर कोटली हिल स्टेशन की दूरी करीब 16 किमी है।

पटनीटॉप हिल स्टेशन (Why Patnitop is so famous)

Why Patnitop is so famous

कटरा और मां वैष्णो देवी मंदिर के आसपास स्थित सबसे खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो पटनीटॉप का जिक्र जरूर होता है। समुद्र तल से करीब 6 हजार भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद पटनीटॉप किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों में घिरा पटनीटॉप चंद मिनटों में आपका मन मोह लेगा। पटनीटॉप की हसीन वादियों में आप स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और पैरासिलिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि बर्फबारी में पटनीटॉप की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी-कटरा से पटनीटॉप हिल स्टेशन की दूरी करीब 80 किमी है।

नाथटॉप हिल स्टेशन (Nathatop hill station near katara)

Nathatop hill station near katara

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद नाथटॉप एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से करीब 7 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

नाथटॉप कटरा के आसपास स्थित उन जगहों में से एक है, जहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। अप्रैल और मई में जब भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां का मौसम एकदम ठंडा होता है। नाथटॉप में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि बर्फबारी में नाथटॉप की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी- कटरा से नाथटॉप हिल स्टेशन की दूरी करीब 94 किमी है।

इसे भी पढ़ें:हरियाणा के बिलासपुर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड डेस्टिनेशन


सनासर हिल स्टेशन (Sanasar hill station near katara)

Sanasar hill station near katara

कटारा के आसपास में स्थित सबसे मनमोहक और लुभावने दृश्य प्रस्तुत करने वाले हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले सनासर का जिक्र जरूर करते हैं। सनासर हिल स्टेशन कश्मीरी संस्कृति के लिए प्रमुख शहर माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और झील-झरनों के बीच में स्थित यह हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर के टॉप हिल स्टेशन में से है। यह हिल स्टेशन जी तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के भी लिए फेमस है। यहां आप कई थ्रिलर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं।

  • दूरी- कटरा से सनासर हिल स्टेशन की दूरी करीब 114 किमी है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP