गोश्त से लेकर बिरयानी तक, हांडी में बनाएं ईद के लिए खास व्यंजन

चिकन, मटन और बिरयानी तो सभी घरों में बनता है, लेकिन बकरीद के जश्न को दोगुना करने के लिए हांडी में बनी ये डिशेज बना सकते हैं। इस लेख में हमने  हांडी में बनी कुछ रेसिपी शेयर की है इसे बना सकते हैं।

 
handi gosht recipe

ईद-उल अजहा या बकरा ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में एक है। इस त्यौहार को कुर्बानी और त्याग देने के लिए हर साल रमजान खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है। इस त्यौहार के जश्न को दोगुना करने के लिए घरों में दावत और पार्टी आयोजित की जाती है। जिसमें तरह-तरह के स्वादिष्ट और लजीज पकवान बनाई जाती है। ऐसे में आपके बकरा ईद के सेलिब्रेशन को दोगुना करने के लिए हम आपके लिए हांडी में बनने वाली कुछ स्पेशल रेसिपीज लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

हांडी बिरयानी

handi biryani recipe

बिरयानी के स्वाद को दोगुना करने के लिए कुकर या दूसरे बर्तन में बिरयानी बनाने के बजाए बकरा ईद के लिए खासतौर पर मिट्टी के हांडी में बिरयानी बनाएं। मिट्टी के बर्तन में बनी हुई बिरयानी में मिट्टी की सौंधी और भीनी खुशबू बिरयानी के स्वाद को दोगुना कर देगी। जिस तरह से आप चिकन या मटन बिरयानी बनाते हैं उसे उसी नियम के साथ बना लें। बाद में इसकी लेयरिंग के लिए मिट्टी के बर्तन का उपयोग करें। मिट्टी की हांडी में लेयरिंग करने के बाद हांडी के ऊपरी हिस्से को आटे की मोटी रोटी से सील पैक करें और धीमी आंच पर पकने दें। पकने के बाद परोसने से पहले रोटी हटाकर सर्व करें।

लजीज गोश्त हांडी रेसिपी

eid ul adha  recipes

हांडी में गोश्त की रेसिपी बनाने के लिए गोश्त को साफ करके पानी निकाल लें, अब एक पैन में देसी घी गर्म करके प्याज को भून लें, इसमें प्याज और लहसुन के पेस्ट को भी साथ में डालकर भूनें। जब मसाले भून जाए तो टमाटर डालकर सभी को फिर भून लें। टमाटर और मसाले के भूनने के बाद इसमें आधा लीटर पानी और मटन (मटन बनाने की विधि) डालकर सभी को 30-45 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। पकने के बाद आंच को तेज कर इसमें दही और क्रीम डालें। थोड़ी देर पकाकर मिट्टी के हांडी में रखें और चावल के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इस जगह में मिलती है 400 रुपये में मैगी, जानिए क्या है इसमें खास

हांडी पनीर मसाला

best dishes for eid ul fitr

हांडी पनीर मसाला बनाने के लिए एक हांडी में तेल डालकर प्याज को सुनहरा होने तक भूनें। इसमें पनीर के दो टुकड़ों को कद्दूकस कर डालें और हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च डालकर मिक्स करें। अब इसमें कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डालकर धीमी आंच में पकाएं। टमाटर के पकने के बाद इसमें आधा कप दही डालकर ड्राई होने तक पकाएं, जब यह पक जाए तो नमक और आधा कप पानी डालकर उबाल आने तक पकाएं। अब इसमें मलाई, पनीर (पनीर बनाने की विधि) डालकर सभी को ड्राई होने तक पकाएं। धनिया पत्ती और काली मिर्च डालकर आंच से उतार कर चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कूल रहने के लिए जारी किए फूड गाइडलाइंस, आप भी जानें

बकरा ईद के मौके पर इन हांडी डिशेज को बनाएं और खाने के स्वाद को दोगुना करें, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP