साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म हमारी अधूरी कहानी आज भी हर किसी के दिल में खास जगह बनाए हुए है। भले ही फिल्म को रिलीज हुए काफी समय बीत चुका है , लेकिन फिल्म के गाने और लोकेशन के बारे में आज भी लोग चर्चा करते हैं। फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन कई सुंदर लोकेशन पर नजर आ रहे हैं।
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आपको इस फिल्म के लोकेशन के बारे में एक बार जान लेना चाहिए। वाकई आपको यह जगह पसंद आएगी।
यहां शूट हुई है इमरान-विद्या बालन की फिल्म
फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा देश के सबसे ग्लैमरस और आबादी वाले शहर में शूट किया गया है। आपको फिल्म में हमनवा गान से लेकर कई सीन में दुबई का नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ विदेश ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं।
एक हफ्ते के ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे लोगों को यह जगह पसंद आएगी। हमनवा गाने में आपको एक बड़े से रिजॉर्ट का नजारा भी देखने को मिलेगा। यह लग्जरी रिजॉर्ट भी दुबई में ही स्थित है। इसका नाम अनंतारा कसर अल सरब रिजॉर्ट है, जहां एक रात रुकने का खर्च 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें- Ek Villain Returns के गाने में नजर आ रहा झरना है बेहद खूबसूरत, पार्टनर के साथ आप भी जाएं देखने
मीना बाजार, दुबई
अगर आप अपने पार्टनर के साथ दुबई जा रहे हैं, तो मीना बाजार घूमना न भूलें। यह मार्केट आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगी। यहां आप हर तरह की चीजें मिल जाएंगी। फिल्म में आपको कई जगह मीना बाजार का भी सीन देखने को मिलेगा। यह दुबई के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। दुबई में कम बजट में ट्रिप प्लान किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पुष्पा 2 की शूटिंग लोकेशन पर घूमने का बनाएं प्लान, 3 दिनों में ट्रिप हो जाएगा पूरा
अबू धाबी का कसर अल सरब डेजर्ट, दुबई
अगर आप कुछ लग्जरी होटल में रात गुजारनी है, तो आप यहां जा सकते हैं। इस रेगिस्तान का नजारा आपको फिल्म में अधिकतर जगहों जैसे हंसी बन गए, हमनवा और ये कैसी जगह गाने में भी देखने को मिलेगा। कसर अल सरब अबू धाबी शहर से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। दुबई में घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है।
दुबई का हट्टा हेरिटेज गांव
फिल्म में नजर आ रहे उबड़-खाबड़ और सूखे बाजार का नजारा दुबई का हट्टा हेरिटेज गांव में स्थित है। हेरिटेज स्ट्रीट और हट्टा की चमकदार संस्कृति और इतिहास को जानने के लिए आप यहां जा सकते हैं। इसे दुबई का सबसे पुराना गांव माना जाता है। अगर आप दुबई में बड़ी-बड़ी इमारतों और लग्जरी होटल से हटकर कुछ देखना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों