भारत में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा कोई मौका नहीं होगा जब लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा नहीं करते हैं और जब कोई त्योहार आने वाला होता है तो लोगों के घर में तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही देखने को मिल जाती हैं। कुछ ऐसी ही तैयारियां रक्षाबंधन के लिए शुरू हो चुकी हैं। राखी की तैयारी तो दुकानों में भी देखने को मिलती हैं।
गुजरात के दुकानदार
इस बार गुजरात के दुकानदारों ने रक्षाबंधन की खास तैयारियां की हैं। गुजरात के सूरत शहर के दुकानदार इस बार सोने की मिठाईयां बेच रहे हैं। इन मिठाईयों से आप अपने भाई का मुंह मीठा कर सकती हैं।
गोल्डेन वर्क
सामान्य तौर पर मिठाईयों पर चांदी वर्क किया जाता है। लेकिन सूरत के दुकानदारों ने इस स्पेशल मिठाई पर सोने की परत चढ़ाई है। इसलिए इसे गोल्डेन स्वीट्स नाम दिया गया है। इसी कारण मिठाई की कीमत 9 हजार रुपये प्रतिकिलो है। यह मिठाई सूरत शहर में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस मिठाई को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा। (Read More:रक्षाबंधन 2018: 100 रुपये में घर पर बनायें 700 रुपये का मलाई घेवर)
मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स
इस मिठाई को ग्राहकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई इस मिठाई की तरफ आकर्षित हो रहा है और लोग इसके मूल्य से परेशान नहीं हो रहे हैं। दुकान पर पहुंच रहे लोगों का कहना है कि गोल्डन मिठाई दिखने में काफी आकर्षक लगती है और इसका स्वाद भी काफी अच्छा है। दुकानदार की मानें तो सोने का प्रयोग होने की वजह से इसकी कीमत ज्यादा रखी गई है।
तो फिर देर किस बात की है, इस बार अपने भाई को रक्षाबंधन पर यह गोल्डेन स्वीट्स खिलाकर उनका मुंह मीठा करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों