इस राखी, भाई से चाहिए मनचाहे गिफ्ट्स तो गोल्डन स्वीट्स से करें उनका मुंह मीठा

सोने से बनी है यह मिठाई। आ रही लोगों को बहुत पसंद। कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान। लेकिन राखी साल में एक बार आती है। इसलिए एक मिठाई खरीदनी तो बनती है। 

surat golden sweets MAIN

भारत में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा कोई मौका नहीं होगा जब लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा नहीं करते हैं और जब कोई त्योहार आने वाला होता है तो लोगों के घर में तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही देखने को मिल जाती हैं। कुछ ऐसी ही तैयारियां रक्षाबंधन के लिए शुरू हो चुकी हैं। राखी की तैयारी तो दुकानों में भी देखने को मिलती हैं।

गुजरात के दुकानदार

इस बार गुजरात के दुकानदारों ने रक्षाबंधन की खास तैयारियां की हैं। गुजरात के सूरत शहर के दुकानदार इस बार सोने की मिठाईयां बेच रहे हैं। इन मिठाईयों से आप अपने भाई का मुंह मीठा कर सकती हैं।

surat golden sweets inside

गोल्डेन वर्क

सामान्य तौर पर मिठाईयों पर चांदी वर्क किया जाता है। लेकिन सूरत के दुकानदारों ने इस स्पेशल मिठाई पर सोने की परत चढ़ाई है। इसलिए इसे गोल्डेन स्वीट्स नाम दिया गया है। इसी कारण मिठाई की कीमत 9 हजार रुपये प्रतिकिलो है। यह मिठाई सूरत शहर में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस मिठाई को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा। (Read More:रक्षाबंधन 2018: 100 रुपये में घर पर बनायें 700 रुपये का मलाई घेवर)

surat golden sweets inside

मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स

इस मिठाई को ग्राहकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई इस मिठाई की तरफ आकर्षित हो रहा है और लोग इसके मूल्य से परेशान नहीं हो रहे हैं। दुकान पर पहुंच रहे लोगों का कहना है कि गोल्‍डन मिठाई दिखने में काफी आकर्षक लगती है और इसका स्वाद भी काफी अच्छा है। दुकानदार की मानें तो सोने का प्रयोग होने की वजह से इसकी कीमत ज्‍यादा रखी गई है।

तो फिर देर किस बात की है, इस बार अपने भाई को रक्षाबंधन पर यह गोल्डेन स्वीट्स खिलाकर उनका मुंह मीठा करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP