herzindagi
malai ghevar at home recipe article

रक्षाबंधन 2018: 100 रुपये में घर पर बनायें 700 रुपये का मलाई घेवर

अगर रक्षाबंधन में भाई का मुंह मीठा करना चाहती हैं और कुछ हेल्दी खिलाना चाहती हैं तो मलाई घेवर बनाकर खिलाएं। ये रही उसकी रेसिपी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-01, 12:24 IST

रक्षाबंधन पर घेवर नहीं खाया तो क्या खाया। घेवर स्पेशली रक्षाबंधन में बहनें अपने भाईयों को खिलाकर मुंह मीठा कराती हैं। यह काफी टेस्टी होता है और लोग इसे खूब पसंद करके खाते हैं। अब तो घेवर का एक अपग्रेडेड वर्जन भी आ गया है जो लोगों द्वारा आजकल काफी पसंदकिया जाता है। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं मलाई घेवर की जो खाने में काफी टेस्टी लगते हैं। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। 

ऑब्जेक्टिव्स 

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज, पार्टी
  • त्योहार : रक्षाबंधन

malai ghevar at home recipe inside

घेवर बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 2 कप मैदा 
  • 4 कप देसी घी
  • 1/4 कप दूध 
  • 4 कप पानी 
  • चाशनी के लिए 
  • 1 1/2 कप चीनी 
  • 1 कप पानी 
  • रबड़ी 
  • ड्राई फ्रूट्स
  • 1/4 चम्‍मच इलायची पाउडर 

malai ghevar at home recipe inside

इस तरह से बनायें घेवर

  • घेवर बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले एक बॉउल में मैदा, घी और दूध मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और इसमें पानी डालकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।
  • अब एक पैन में घी गरम करें और उसमें तैयार पेस्‍ट का घोल डालें और इसे गरम होने दें। अब इसमें छोटे-छोटे बबल पड़ने दें।
  • जब बबल अच्छे से पड़ जाएं तो चाकू की मदद से घेवर में बीच में एक छेद कर दें।
  • अब घेवर को ऊपर-नीचे दोनों तरफ से घी लगाकर फ्राई करें।
  • जब ये सुनहरा हो जाए तो प्लेट में निकाल लें। अगर आप एक्‍सट्रा घी निकालना चाहती हैं तो ऊपर टिश्‍यू पेपर रख दें। टिश्यू पेपर घी सोक लेगा। 
  • बचे हुए पेस्‍ट से ऐसे ही कई और घेवर भी बना लें।

 

इसके बाद एक तार की चाशनी और उसे घेवर के ऊपर डाल दें उसके बाद ऊपर से रबड़ी और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।