herzindagi
ghaziabad to dhanaulti distance route and 2 days trip cost plan

गाजियाबाद से केवल 5000 में 2 दिन बिता सकते हैं इस हिल स्टेशन पर, बजट में मिलेगा पहाड़ों का सुकून

गाजियाबाद के पास स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नजारा देखने के बाद आपका बार-बार यहां आने का मन करेगा। कम बजट में शांत और सुंदर हिल स्टेशन घूमने का मौका मिल रहा हो, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 16:44 IST

गाजियाबाद से इस समय हजारों लोग वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छे हिल स्टेशनों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन कम बजट में पास में ही सही और शांत लोकेशन चुन पाना कई लोगों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे लोगों के लिए हम एक खास हिल स्टेशन लेकर आए हैं, जहां आप सिर्फ 5000 रुपये में दो दिन का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि कम खर्च में आपको सुकून भरी हरी-भरी वादियों का आनंद मिलेगा। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं घूमने का सोच रहे हैं, तो यह हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के पास स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

गाजियाबाद के पास खूबसूरत हिल स्टेशन

ghaziabad to dhanaulti distance route and 2 days trip cost plan22

गाजियाबाद से आप धनोल्टी घूमने का प्लान बना सकते हैं। गाजियाबाद से धनोल्टी लगभग 200 किमी की दूरी पर स्थित है। इसलिए इस सफर को आप आराम से बस से या अपनी गाड़ी से भी पूरा कर सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव पर जाने वाले लोग इस सफर को बाइक से भी पूरा कर लेते हैं। इसलिए अगर आप वीकेंड पर किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो धनोल्टी जगह आपको पसंद आएगी।

इसे भी पढे़ं- धनौल्टी के Eco Park में मिलेगा कम बजट में कई एक्टिविटी करने का मौका, जानें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सब कुछ

धनोल्टी की खासियत

ghaziabad to dhanaulti distance route and 2 days trip cost plansss

कम बजट वाले लोगों के लिए धनोल्टी की खासियत यह है कि उन्हें यहां सस्ते में होटल भी मिल जाएंगें। सस्ते में यहां कैंपिंग करने का भी मौका यहां मिलता है। आप 1000 से 1200 रुपये के होटल लेकर यहां अपना 2 दिन बिता सकते हैं। खाने-पीने का खर्च भी यहां ज्यादा नहीं है। आपके 2 दिन का खर्च यहां लगभग खाने पर 1500 से 2000 रुपये तक आएगा। अगर आप अच्छा खाना खाते हैं, तो खर्च 1000 से 1500 रुपये तक ही आएगा। इसके अलावा आपकी अपनी गाड़ी होगी, तो केवल पेट्रोल-डीजल पर ही आपको खर्च करना होगा।

अगर आप बस से यहां पहुंच रहे हैं, तो स्कूटी या बाइक लेकर भी घूमने निकल सकते हैं। आपको स्कूटी यहां 500 से 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। यहमसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

इसे भी पढ़ें-बीटल्स आश्रम के अलावा ऋषिकेश में घूमने के लिए इन 3 जगहों पर जा सकते हैं आप

धनोल्टी के पास रेलवे स्टेशन

ghaziabad to dhanaulti distance route and 2 days trip cost plansssss

ध्यान रखें कि आपको सीधे धनोल्टी के लिए ट्रेन नहीं मिलेगी। धनोल्टी के पास निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है, जहां तक आप ट्रेन ले सकते हैं। इसके बाद आपको बस सा स्कूटी रेंट पर लेकर आगे का सफर करना होगा। आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन आपको धनोल्टी के लिए भी सीधी बस सेवा नहीं मिलने वाली है। इसलिए कोशिश करें कि मसूरी, देहरादून या ऋषिकेश के लिए पहले बस लें। इसके बाद आप यहां से स्कूटी रेंट पर लेकर आगे का सफर पूरा करें। आप आराम से 5 हजार में अपना 2 दिन का ट्रिप पूरा कर लेंगे, क्योंकि नॉन एसी बस का टिकट भी लगभग 400 से 500 रुपये तक ही है। यह परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official websit

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।