पंचकूला के आस-पास घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं आप

बच्चों को स्कूल और पढ़ाई के दबाव से राहत देना है, तो उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाना बेस्ट हो सकता है। बाहर घूमने से उन्हें रिफ्रेश महसूस होगा। घर से बाहर जाना बच्चों को ताजी हवा और खुले वातावरण का अनुभव करवाता है।
fun places for kids in panchkula haryana

वीकेंड आते ही बच्चों का घूमने की जिद करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, हर बार उन्हें किसी महंगी जगह पर घुमाने लेकर जाना, माता-पिता के बजट में नहीं होता। साथ ही, वीकेंड पर शहर के बाहर भी जाना संभव नहीं हो पाता, इसलिए वह कहीं बच्चों के साथ घूमने नहीं जाते। भले ही आप घूमने के लिए कई तरह की चीजें सोचते हों, लेकिन बच्चों को इससे मतलब नहीं है, वह आपसे हर वीकेंड फिर भी घूमने की जिद करेंगे। ऐसे में अगर आप बच्चों को निराश नहीं करना चाहते हैं, तो शहर में ही कुछ सस्ती जगहों पर घुमाने ले जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में घूमने जा सकते हैं। बच्चों को यह जगह पसंद आएगी। यह जगह ज्यादा महंगी भी नहीं है, इसलिए यहां आप हर वीकेंड भी बच्चों को घुमाने ले जा सकते हैं।

कैक्टस गार्डन

fun places for kids in panchkula haryana1

बच्चों को अनोखी और अलग जगह पर जाना पसंद होता है, इसलिए उन्हें यह कैक्टस गार्डन भी पसंद आएगा। बच्चों को यहां पौधों की अनोखी दुनिया देखने को मिलेगी। गार्डन में प्राकृतिक माहौल और हरियाली बच्चों को शहरी जीवन से अलग एक सुकून अनुभव करवाएगी। यह उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कैक्टस के अनोखे आकार और रंग बच्चों को आकर्षित करते हैं।

  • टिकट प्राइस- प्रवेश शुल्क 10 रुपये है
  • समय- सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
  • लोकेशन- पंचकुला अर्बन एस्टेट, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा

मोरनी किला

मोरनी किला

ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थान पर बच्चों को लेकर जाने के लिए यह किला बेस्ट है। यह किला मोरनी हिल्स में स्थित है, जो हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन है। वीकेंड पर सुबह-सुबह आप घूमने निकल सकते हैं और शाम को वापस अपने घर आ सकते हैं। किला एक प्राचीन संरचना है, जो बच्चों को इतिहास के बारे में सीखने का मौका देता है। यहां बच्चों को खेलने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। मोरनी हिल्स का सुंदर और हरा-भरा वातावरण बच्चों के लिए एक सुकून भरा अनुभव है।यहहरियाणा में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

  • लोकेशन- पंचकुला - बडियाल रोड, मोरनी, भोज बालिग, हरियाणा
  • समय- सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है

फाउंटेन पार्क

फाउंटेन पार्क

प्रकृति, मस्ती और मनोरंजन का आनंद अगर एक ही जगह लेना है, तो आप बच्चों को यहां ले जा सकते हैं।पार्क में शानदार फव्वारे हैं, जो बच्चों को बेहद आकर्षित करते हैं। पार्क में हरी-भरी घास और खुला क्षेत्र बच्चों को खेलने और दौड़ने के लिए ठीक है। इसलिए आप समय बिताने के लिए यहां जा सकते हैं। यह पार्क पिकनिक और परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा माना जाता है।

  • लोकेशन- MVX4+V9R, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP