प्राइड मंथ में लंच या डिनर के बाद मेहमानों को जरूर सर्व करें ये फ्रोजन डेजर्ट

प्राइड मंथ में यदि आप थीम पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं और आपके पास गर्मी को मात देने वाली फ्रोजन रेसिपी नहीं है तो इस लेख में हमने कुछ फ्रोजन डेजर्ट की रेसिपी सुझाए हैं जिसे आप ट्राई कर सकते हैं।

 
best frozen dessert recipes

प्राइड मंथ दुनिया भर में LGBTQ समुदाय के लोगों के बारे में जो गलत धारणा और मिथ को दूर करने के लिए मनाया जाता है। यह महीना LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए तो खास है ही, साथ ही इसके समर्थन करने वाले लोग, एनजीओ, सोशल ऑर्गेनाइजेशन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में इन कार्यक्रमों को प्राइड या रेनबो थीम में ऑर्गेनाइज किया जाता है। यदि आपने सब कुछ प्राइड थीम में तैयार कर लिया है और डेजर्ट को प्राइड थीम में बनाने के लिए परेशान हैं तो आपके परेशानी का हल इस लेख में लेकर आए हैं। यहां हमने प्राइड थीम में बने कुछ फ्रोजन डेजर्ट की रेसिपी लेकर आए हैं।

आइसक्रीम रोल

rainbow dessert table

आइसक्रीम रोल बनाना बेहद ही आसान है और प्राइड थीम के लिए तो परफेक्ट डेजर्ट है जो कि बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आने वाली है। इसे बनाने के लिए अपने पसंद के कुछ आइसक्रीम लें, सभी अलग-अलग रंग के हो जैसे मैंगो, स्ट्रॉबेरी, वनीला, पिस्ता आदि और भी दूसरे आइसक्रीम लें और इससे रोल बनाकर एक कप में रखें और ऊपर से कलरफुल टूटी फ्रूटी से गार्निश करें।

रबड़ी बर्फ

rainbow dessert ideas

कलरफुल रबड़ी बर्फ को भी प्राइड पार्टी का हिस्सा बना सकते हैं, इसके लिए आपको खूब सारी रबड़ी (परफेक्ट रबड़ी रेसिपी) चाहिए जिसे अलग-अलग कटोरी में रखें। सभी में थोड़ा थोड़ा फूड कलर मिलाएं। अब इसके ऊपर में बर्फ पीसकर भी मिलाएं आप चाहें तो बर्फ को भी कलर करें ताकि ये देखने में अच्छा लगे। इस कलरफुल रबड़ी कटोरी को प्लेट में डेकोरेट कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें :प्राइड मंथ में बच्चों के लिए बनाएं रेनबो टूटी फ्रूटी और कैंडी, नोट करें ये आसान रेसिपी

रेनबो फालूदा

easy rainbow desserts recipes

फालूदा बनाने के लिए एक बाउल में गाढ़ी दूध और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसे फ्रिज में 1 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रखें। एक लंबे ग्लास में डेढ़ चम्मच गुलाब सिरप डालें और उसके ऊपर फालूदा के बीज और सेव डालें, 1 /4 कप जेली क्यूब्स डालें (रेनबो जेली रेसिपी)। अब इसके ऊपर ठंडा दूध और वनीला आइसक्रीम डालें। ऊपर से गुलाब के सिरप डालते हुए इसे गार्निश करें। ये तो हुई वाइट कलर के फालूदा की बात, इसे रेनबो थीम में बनाने के लिए फालूदा को पकाते वक्त उसमें फूड कलर मिलाएं और दूध में भी कलर मिलाएं साथ ही संभव हो तो उसी रंग का आइसक्रीम भी मिला सकते हैं, जैसे ग्रीन कलर के लिए पिस्ता और पिंक कलर के लिए स्ट्रॉबेरी। अलग अलग कलर के फालूदा को आप सुंदर कांच के कटोरी या गिलास में क्रमशः रखकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें :इन आसान डिशेज को बनाएं प्राइड पार्टी की शान

ये रहे रेनबो थीम में बने फ्रोजन डेजर्ट की रेसिपी, जिसे डिनर या लंच के बाद सर्व कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Image Credit: Freepik

#LivingWithPride

LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा.

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP