बाइक राइड करके पहाड़ों पर लेने जा रहे हैं बर्फबारी का मजा, जरूर ध्यान रखें ये 6 बातें

पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में यदि आप बाइक राइड करके जा रही हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों को नजरअंदाज करने से आपकी ट्रिप में परेशानी आ सकती है।  
winter bike riding tips

इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, तो मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का आलम देखने को मिल रहा है। ऐसे में कुछ लोग स्नोफॉल देखने के लिए दोस्तों और फैमिली के साथ पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। ठंड के दिनों में बर्फबारी देखने का अलग ही मजा होता है। बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां हर किसी का मन मोह लेती हैं। ऐसे में हर कोई ठंड के दिनों में अधिकतर पहाड़ों पर जाने का प्लान बनाता है। इन समय पहाड़ों पर जाते समय हमें काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। स्नोफॉल के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में ड्राइव करने के दौरान काफी रिस्क रहता है। इस दौरान कार से लेकर बाइक सभी तरह के वाहनों को चलाते समय काफी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। सावधानी नहीं रखने से हमारे साथ कुछ भी हादसा हो सकता है।

हाल में कई वीडियो में भी बर्फबारी के दौरान गाड़ियों के फिसलने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आजकल बाइक राइडर सोलो ट्रेवल या फ्रेंड्स ग्रुप के साथ पहाड़ों पर काफी जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस मौसम में दोस्तों संग बाइक राइड करके बर्फ से ढकी चादर देखने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आर्टिकल में आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

बाइक की स्पीड धीमी रखें

bike ride on mountain

पहाड़ों पर बर्फबारी के दौरान बाइक राइड करते हुए आपको हमेशा अपने बाइक की स्पीड को धीमा ही रखना है। खासकर ढलान वाली जगह पर स्पीड का खास ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे में हमेशा अपनी बाइक को एक नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं।

अचानक ब्रेक लगाने से बचें

कभी भी बर्फ में बाइक राइड करते हुएअचानक ब्रेक नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से बाइक के टायर बर्फ पर स्किड होने लगते हैं। इसकी वजह से टायर घूमता नहीं है और बाइक स्लिप हो जाती है। इसके चलते हमें चोट लगने का खतरा रहता है। ऐसे में अचानक ब्रेक न लगाकर धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं। साथ ही, आप बाइक में एंटी स्किड टायर लगवाएं।

बाइक की अच्छी तरह जांच करके ही लेकर जाएं

biker ride tips

बर्फबारी के दौरान पहाड़ों पर बाइक राइड करते समय बाइक की पहले अच्छी तरह जांच करके ही लेकर जाएं। जैसे कि टायर ग्रिप, ब्रेक, क्लच, लाइट, बैटरी, इंजन आदि की मरम्मत अच्छी तरह करा लेनी चाहिए, ताकि रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।

रात में ड्राइव करने से बचें

पहाड़ी क्षेत्रों में स्नोफॉल के दौरान हमेशा रात में ड्राइव करने से बचना चाहिए। रात में अंधेरा होने की वजह से पहाड़ों पर रास्तों और विजिबिलिटी की ज्यादा परेशानी रहती है। ऐसे में रात में ड्राइव करने को अवॉइड करना चाहिए।

मौसम पूर्वानुमान की जानकारी

mountains ride

जब भी आप बर्फबारी में पहाड़ों पर बाइक राइड का प्लान बनाएं तो सबसे पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। इसके साथ ही रास्तों के खुले या बंद होने की भी स्थिति जान लें।

जरूरी सामान साथ रखें

ऐसे मौसम में बाइक राइड करते हुए हमेशा रेनकोट और प्लास्टिक ग्लव्स पहनें। कपड़े वाले ग्लव्स बर्फ की वजह से गीले हो सकते हैं। इसके चलते आपको बाइक चलाते हुए ठंड लग सकती है। इसके अलावा, कुछ जरूरी चीजें अपने साथ रखें जैसे कि फर्स्ट एड बॉक्स, पंचर किट, खाने-पीने की चीजें, गर्म पानी का थर्मस , पावर बैंक आदि ।

यदि आप ऊपर बताई गई जानकारी के साथ बर्फबारी के दौरान बाइक राइड करते हैं, तो अपनी यात्रा सुगम और आनंदमय बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों का इंतजार करती बेहतरीन वादियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP