herzindagi
easy and quick kitchen hacks in hindi

ऐसे किचन हैक्स जो करेंगे आपके काम को आसान

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में ऐसे किचन हैक्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके काम को आसान करेंगे।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-28, 15:08 IST

हम जब भी किचन में काम करते हैं तो कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें साफ करना मुश्किल होता है या फिर हम अपने काम को बड़े ही लम्बे मेथड से करते हैं। ऐसे में होता यह है की हमारा काम देर से होता है। हम किचन में काम करते हुए कोशिश करते हैं कि सारा काम जल्दी हो जाए।

कुछ छोटे-छोटे काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हम किचन हैक्स की मदद ले सकते हैं। लेकिन कई चीजें ऐसी होती हैं जिनके बार में हमें पता भी नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ किचन हैक्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके काम को काफी आसान कर देंगे।

बर्तनों से ऐसे हटाएं दाग

tea leaf water

अक्सर हमारे कांच के बर्तन या फिर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के बर्तनों में दाग लग जाते हैं और यह दाग ऐसे होते है जिन्हें आसानी से देखा जा सकता है। इन्हें साफ करने के लिए चाय बनाने के बाद जो चाय पत्ती बच जाती है आप उस चाय पत्ती को पानी में दोबारा उबाल लें।

उबालने के बाद इसके पानी में कोई सा भी लिक्विड डिश वाश मिला लें। अब इससे अपने कांच और ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के बर्तन धो दें(सर्दियों में बर्तन धोने की आसान टिप्स)। इस हैक से आपके बर्तन के दाग भी निकल जाएंगे और वह नए जैसे हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: उबालते समय बर्तन से बार-बार गिर जाता है दूध तो ये टिप्स अपनाएं

दूध को उबालकर गिरने से कैसे रोकें

boiled milk tips

अक्सर जब भी हम दूध उबालने के लिए रखते हैं तो थोड़ा सा भी ध्यान इधर-उधर भटकने से दूध उबलकर गिर जाता है। अगर आप चाहती हैं की दूध उबाल खाकर गिरे नहीं तो इसके लिए दूध के पतीले में ऊपर की साइड पर घी या तेल लगा दें।(दूध में मोटी मलाई जमाने की ट्रिक्स)

ऐसे में अगर दूध उबलता भी है तो आपको पहले ही आवाज आ जाएगी और आप जल्दी से गैस बंद कर सकती हैं। इसका दूसरा फायदा यह है की दूध के उबलने के बाद पतले के साइड पर लगी मलाई जो चिपक जाती है उसे निकालने में भी आपको आसानी होगी।

कुकर में आलू उबालते समय इन बातों का रखें ध्यान

अक्सर हम जब भी आलू उबलते हैं तो कुकर अंदर से काला पड़ जाता है। अगर आप चाहती हैं कि कुकर काला न पड़े तो एक तो कुकर में पानी ज्यादा न डालें और जब आप कुकर(जानें प्रेशर कुकर से जुड़े हैक्स) में पानी डालें तो उसमें नमक और नींबू का छिलका मिला लें। इससे यह होगा की नमक डालने से आलू को छिलने में आसानी होगी और नींबू की मदद से आपका कुकर काला नहीं पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips: जले हुए दूध के बर्तन को इन टिप्स से आसानी से करें साफ़

आप भी अपने किचन हैक्स नीचे कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकती हैं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।