herzindagi
image

कुकर से बार-बार निकलता है पानी? ये नए हैक्स आएंगे काम

प्रेशर कुकर कई सारी रेसिपीज बनाने के काम आता है। एक वक्त के बाद, प्रेशर कुकर भी खराब होने लगता है। कभी इसमें सीटी की समस्या हो जाती है और कभी गास्केट ढीला हो जाता है। प्रेशर कुकर से पानी निकलना भी आम है, लेकिन इस परेशानी का हल हम आपको बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-17, 16:41 IST

प्रेशर कुकर तो हर घर में होता है। यह एक ऐसा एसेंशियल बर्तन है जिसके बिना कई सारे काम नहीं हो सकते हैं। दाल, करी, चावल, आदि चीजों को झटपट बनाने के लिए इसका ही उपयोग किया जाता है। हालांकि, एक वक्त के बाद, प्रेशर कुकर में कई सारी समस्याएं होनी लगती हैं।

कभी कुकर की सीटी खराब हो जाती है। कभी उसका गास्केट ढीला होने लगता है। कभी सही से प्रेशर नहीं बनता है और कभी तो पानी उससे निकलने लगता है। इससे न केवल खाना पकाने में देरी होती है, बल्कि रसोई में गंदगी भी हो सकती है। इसी समस्या का समाधान लेकर हम हाजिर हैं। हमारे देसी जुगाड़ और अनोखे हैक्स आपके प्रेशर कुकर को लीक होने से रोक सकते हैं और आपके काम को आसान बना सकते हैं।

1. ढक्कन को सील करने के लिए आटे का इस्तेमाल करें

seal cooker lid with dough

प्रेशर कुकर लीकेज को रोकने के लिए सबसे सरल और सबसे प्रभावी देसी तरकीबों में से एक है आटे को सीलेंट के रूप में इस्तेमाल करना। आटे की एक पतली पट्टी बेलें और ढक्कन को बंद करने से पहले कुकर के किनारे पर रखें। यह एक टाइट सील बनाएगा है, जिससे भाप बाहर नहीं निकल पाती।

अगर गैसकेट डैमेज है और आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है, तो यह एक बेहतरीन अस्थायी उपाय है। आटा एक लचीली सील की तरह काम करता है, जो लीक का कारण बनने वाले किसी भी गैप को भर देता है।

2. गैसकेट को नरम करने के लिए उसे पानी में उबालें

अगर आपके प्रेशर कुकर का रबर गैसकेट हार्ड हो गया है, तो हो सकता है कि वह ठीक से सील न हो, जिससे रिसाव हो सकता है। गैसकेट को कुछ मिनट के लिए पानी में उबालें। इससे रबर नरम हो जाता है, जिससे वह फिर से लचीला हो जाता है और सील बना सकता है। एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे ढक्कन में वापस लगा दें और आप देखेंगे की पानी कुकर से नहीं निकल रहा होगा।

इसे भी पढ़ें: जल्दी बनाना है खाना, तो प्रेशर कुकर के ये हैक्स जरूर नोट कर लें

3. स्मूथ सील के लिए गैसकेट पर तेल लगाएं

pressure cooker hacks

ड्राई गैसकेट ढक्कन के किनारों पर चिपक सकता है, जिससे यह ठीक से सील नहीं हो पाता। थोड़ा-सा तेल लगाने से बहुत फर्क पड़ सकता है। गैसकेट को फिट करने से पहले उस पर थोड़ा-सा कुकिंग ऑयल रगड़ें। इससे यह आसानी से अपनी जगह पर आ जाता है और सेफ तरीके से फिट हो जाता है, जिससे लीकेज की संभावना कम हो जाती है।

4. गैसकेट को सिरके में भिगोएं

घिसे हुए गैसकेट को फिर ठीक करने का एक और प्रभावी तरीका सिरके का उपयोग करना है। गैसकेट को लगभग 30 मिनट के लिए गर्म सिरके के कटोरे में भिगोएं। सिरका रबर की लोच को बहाल करने में मदद करता है। यह प्रेशर कुकर के ढक्कन के चारों ओर एक सही सील बनाता है। इसके बाद गैसकेट को धो लें और यह नए जैसा काम करेगा।

5. रिम के चारों ओर गीला कपड़ा लगाएं

अगर प्रेशर कुकर खाना बनाते समय बहुत ज्यादा पानी निकालता है, तो आप एक गीला कपड़ा लेकर उससे भी जुगाड़ कर सकते हैं। कपड़े या रसोई का तौलिया लें, इसे ठंडे पानी से गीला करें और इसे रिम के चारों ओर लपेटें जहां लीकेज हो रहा है। इससे ठंडा कपड़ा सील की तरह काम करके लीकेज को कम करेगा।

6. ज्यादा पानी भरने से बचें

Common pressure cooker problems

प्रेशर कुकर भाप के दबाव को बढ़ाकर खाने को सही तरह पकाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। हालांकि, कुकर में बहुत अधिक पानी भरने से रिलीज वॉल्व में दबाव हो सकता है, जिससे भाप किनारों से बाहर निकल सकती है।

प्रेशर कुकर को हमेशा उसकी क्षमता के दो-तिहाई तक भरें। दाल या करी जैसी चीजों से बहुत तरल पदार्थ निकलता है, तो रिसाव के बिना भाप बनने के लिए थोड़ी जगह छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: प्रेशर कुकर से जुड़े ये हैक्स नहीं जानते होंगे आप

7. सीटी वॉल्व पर एक सिक्का रखें

अगर प्रेशर कुकर की सीटी ढीली या हिलती हुई लगती है, जिससे समय से पहले भाप निकल जाती है, तो एक आसान जुगाड़ आपकी मदद कर सकता है।

सीटी वाल्व के ऊपर एक छोटा सिक्का रखें। यह थोड़ा ज्यादा वजन जोड़ेगा, जिससे वॉल्व को दबाव बनाए रखने और भाप के रिसाव को रोकने में मदद मिलती है। यह एक पुराना देसी हैक है जो दबाव को स्टेबल रखने में अद्भुत काम करता है।

अब आप भी इन देसी जुगाड़ को आजमाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। अगर आपके पास भी ऐसे ही हैक्स या जुगाड़ हैं, तो उन्हें भी शेयर करें।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।