फ़िल्म ‘कॉकटेल’ की मीरा, यानी डायना पेंटी अपने परफेक्ट फिगर के लिए हमेशा भगवान को धन्यवाद कहती हैं। उनका कहना है कि वो वैसे, तो हेल्दी चीज़ें ही खाती हैं मगर, अच्छी बात है कि खाते रहने से भी उनका वज़न ज्यादा नहीं बढ़ता पर अपनी बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के लिए वो अच्छी और हेल्दी चीज़ें खाना ही पसंद करती हैं।
डायना ने हमें बताया कि उनका मेटबौलिज़म बहुत अच्छा है जिस वजह से उनका वज़न जल्दी से बढ़ता नहीं है और इसका फायदा वो खूब उठाती हैं। डायना ने कहा कि वो बहुत बड़ी फूडी हैं और खाना सामने देखकर अपने आपको रोक नहीं पाती। आइये जानते हैं डायना की फूडी कहानी –
मैगी है नंबर 1
डायना ने कहा कि उन्हें मैगी बहुत पसंद है। और मैगी के लिए उनके ज्यादा नखरे नहीं है, अगर सब्जियां ना भी हों तो वो प्लेन मैगी भी खा लेती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे चीज़ मैगी भी बहुत अच्छी लगती है, गर्मागर्म मैगी पर मेल्टेड चीज़ मुहं में पानी ले आता है। सूपी-मैगी मुझे कम पसंद है लेकिन यह ज्यादा ड्राय भी नहीं होनी चाहिए। मुझे मैगी मसाला भी बेहद पसंद है जिसे मैं अपनी सब्जियों में भी डालकर खाती हूँ। मैगी के आगे मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता, यह नंबर वन है।”
हैवी ब्रेकफास्ट करती हैं डायना
आपको बता दें कि डायना शाम को 6 बजे तक खाना खाती हैं और उसके बाद सलाद, योगर्ट और सूप जैसी चीज़ें ही खाती हैं। “मुझे सुबह बहुत भूख लगती है, इसलिए मैं हैवी ब्रेकफास्ट करती हूँ। दो अन्डो का हाफ फ्राय जिसपर सिर्फ नमक और काली मिर्च छिड़का होता है। बटर और टोस्ट, एक कप चाय या कॉफ़ी, मुझे जैम भी बहुत पसंद है। अगर गर्मियां हैं तो मैं चाय या कॉफ़ी के अलावा किसी भी फ्रूट का जूस पीती हूँ। नहीं तो कोई एक फ्रूट तो मेरे ब्रेकफास्ट का हिस्सा होता ही है,” डायना ने कहा।
डायना को चिकन-करी और दाल-चावल भी बहुत पसंद है और लंच के बाद वो कुछ न कुछ मीठा ज़रूर खाती हैं और कुछ नहीं मिलता तो वो मिल्क-बेस्ड चॉकलेट ही खा लेती हैं। डायना को मुंबई का वडापाव भी बहुत अच्छा लगता है, मुंबई के स्ट्रीट फ़ूड में यह उनका फेवरेट है। इन सभी के अलावा जब हमने डायना से उनकी शाम वाली हल्की-फुल्की भूख के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे चाय के साथ खारी या बेक्ड-टोस्ट खाना बहुत अच्छा लगता है, टिपिकल इंडियन स्टाइल में और इसके साथ मुझे पढ़ने के लिए कोई अच्छी बुक मिल जाए तो मेरा दिन बन जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों