herzindagi
 day delhi sightseeing tour

दिल्ली दर्शन करना है मगर गर्मी की है टेंशन? अब HOHO Bus से करें मजे में सवारी

क्या आपको पता है कि हॉप ऑन हॉफ ऑफ बस किसे कहते हैं और इनका क्या काम है? नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-05-06, 14:03 IST

इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी होती है, बावजूद इसके यहां आने वाले टूरिस्ट्स की कमी नहीं होती। चूंकि यह ऐसा समय होता है जब बच्चों की छुट्टियां पड़ना शुरू होती है, तो लोग शहर को एक्सप्लोर करने निकलते हैं। दिल्ली आए हुए लोग भी यहां के मॉन्यूमेंट्स, मार्केट्स, म्यूजियम्स देखना पसंद करते हैं। अब ऐसे में लोकल बसों के धक्के खाने का क्या फायदा या ऑटो-टैक्सी के मंहगे दाम देना भी कहां की समझदारी है? तो फिर दिल्ली दर्शन कैसे किया जाए?

क्या आपने दिल्ली की सड़कों पर इंडिगो रंग की कोई बस दौड़ती देखी है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि दिल्ली दर्शन के लिए यह नीले रंग की बसें आपके लिए बेहतर हो सकती हैं। इन्हें 'हॉफ ऑफ हॉफ ऑन' कहा जाता है और इसके जरिए आप एक दिन में पूरी दिल्ली नाप सकते हैं।

जी हां, यह बसें दिल्ली की यात्रा करने के लिए बहुत अच्छी है और अगर आपके पास कंपनी नहीं भी है, तो भी आप इसमें आराम से ट्रैवल कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन बसों के बारे में आइए विस्तार से बताएं और साथ में इसके टिकट से लेकर टाइमिंग तक को जानिए-

इसे भी पढ़ें : बच्चों के साथ घूमने का प्लान है तो दिल्ली की इन ऐतिहासिक इमारतों को देखना ना भूलें

क्या होती है होहो बस?

what is hoho bus

विदेशी फिल्मों में आपने कई बार आपने लाल या नीले रंग की बसों को देखा होगा, जो यात्रियों को बैठाकर शहर घूमा रही होती है। इनका मतलब हॉप ऑन हॉप ऑफ होता है, जिसमें बैठकर आप सिटी के हर टूरिस्ट अट्रैक्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं और आपके टिकट वेलिडेशन के समय तक आप इसमें बार-बार उतर और चढ़ सकते हैं।

पैरिस, लंदन, सैन फ्रैंसिस्को, रोम, न्यूयॉर्क आदि शहरों में बहुत लोकप्रिय हैं। भारत में भी कुछ जगहों पर यह सर्विस शुरू हुई। दिल्ली में भी दिल्ली टूरिज्म के साथ यह सेवा शुरू हुई थी। हालांकि अब यह दिल्ली टूरिज्म के साथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी होहो हॉलिडे के नाम से चलती हैं। इन बसों का अपना एक टाइम होता है और सुबह अमूमन 7 बजे से शुरू होकर शाम को 5-6 बजे तक आपको आपके ड्रॉप पॉइंट पर छोड़ देती हैं।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली के पास की ये ऑफबीट प्लेसेस हैं बेहद खूबसूरत, वीकेंड में कर सकते हैं यहां घूमने की प्लानिंग

दिल्ली की इन जगहों को करती है कवर

hoho buses delhi darshan

अगर आपको एक ही दिन में लाल किला, लोटस टेंपल, जंतर मंतर, अक्षरधाम जैसी जगहों को घूमना है, तो आप इन बसों की सेवा ले सकते हैं। ये बसें कुतुब मीनार, बिड़ला मंदिल, अक्षरधाम, कनौट प्लेस,राजघाट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, पार्लियामेंट हाउस, इंडिया गेट, इंदिरा गांधी म्यूजियम, हुमायूं का मकबरा, जंतर-मंतर, लोटस टेंपल, बंगला साहिब गुरुद्वारा आदि कई जगहों पर घूमाती है। हालांकि कुछ जगहों के लिए आपको ड्राइव पास (ड्राइव पास का मतलब है- कुछ जगहों को सरकार द्वारा बंद किया जाता है, उन्हें देखने और फोटोग्राफी के लिए उन जगहों से गाड़ी को स्लो ड्राइव करके निकाला जाता है ) मिलते हैं।

कैसे बुक होती है टिकट?

ticket bookings

जिस तरह आप दिल्ली टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए बुकिंग करते हैं। वैसे ही होहो बस की वेबसाइट पर बुकिंग की जा सकती हैं। इतना ही नहीं, बाराखंबा रोड पर इनका ऑफिस है जहां जाकर ऑफलाइन भी टिकट्स बुक किए जाते हैं। दिल्ली दर्शन के 1 दिन के टूर के लिए 600 रुपये प्रति किराया लगता है (दिल्ली के बेस्ट बुक कैफे)।

अब बिना देर किए आप भी निकल जाइए दिल्ली दर्शन के लिए और एक दिन में पूरी दिल्ली को एक्सप्लोर करें। आपको यह लेख कैसा लगा, हमें जरूर बताएं और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Freepik, google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।