बेकरी फूड आइटम्स और जलेबियों की दीवानी हैं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृति सेनन

फिल्‍म हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्‍ट्रेस कृति सेनन फिटनेस फ्रीक होने के साथ ही फूड लवर भी हैं आइए जानते हैं कि उन्‍हें खाने में क्‍या-क्‍या पसंद है। 

kriti senon food dairy

दुबली पतली सी नजर आने वाली एक्‍ट्रेस कृति सेनन लाखों महिलाओं के लिए फिटनेस और स्‍टाइल आइकॉन हैं। वह अकसर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में जिम में एक्‍सरसाइज करते हुए अपनी फोटो डाल लेती हैं। मगर क्‍या आपने कभी उनका फूडी साइड देखा है। अगर नहीं देखा है, तो एक बार उनका इंस्‍टाग्राम अकांउट जरूर चेक कर लें। कृति बहुत बड़ी बेकरी फूड लवर हैं। इसके साथ ही कृति को मिठाइयां भी बहुत अच्‍छी लगती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कृति को बेकरी फूड आइटम्‍स में क्‍या-क्‍या पसंद है।

kriti senon food dairy

कुकीज एंड नटी केक

कृति को मुंबई के पाली हिल्‍स बेस्‍ड एक बेकरी ‘फिटनेस बेकरी’ का चॉकलेट ग्रानोला केक, डार्क चॉकलेट मफिंस, कोकोनट कुकीज बहुत पसंद हैं। वह इस बेकरी में फ्रिक्‍वेंटली जाती रहती हैं। इस बेकरी में कृति इतना जाती हैं कि कई मौकों पर बेकरी के द्वारा उन्‍हें सरप्राइज गिफ्ट भी भिजवा दिया जाता है , जिसमें उनके फेवरेट बेकरी फूड आइटम्‍स होते हैं। अपनी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कृति ने इस बेकरी को थैंक्‍स लिखा है और कैप्‍शन में लिखा है कि इस तरह के सरप्राइज उन्‍हें बहुत पसंद हैं।

kriti senon food dairy

चीज ब्रेड एंड हनी डिप

कृति को ब्रेड खाना भी बहुत पसंद है। मगर कृति होम मेड ब्रेड खाना ज्‍यादा पसंद करती हैं। अपनी एक इंस्‍टा पोस्‍ट पर कृति ब्रेड खा रही हैं। इस पर पोस्‍ट पर कैप्‍शन के तौर पर कृति ने लिखा है कि वह घर पर बनी ब्रेड पसंद करती हैं और उसके साथ चीज स्‍प्रेड और हनी डिप उनका फेवरेट है। वैसे, कृति हमेशा ब्रेड नहीं खातीं मगर जब खाती हैं तो उसे बेहद हेल्‍दी तरीके से खाती हैं।

kriti senon food dairy

चॉकलेट लवर

वैसे चॉकलेट का नाम सुनकर तो किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है। कृति भी उन्‍हीं में से एक हैं। कृति को डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है। वैसे डार्क चॉकलेट हार्ट और स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छी होती है। कृति रोज रात में सोने से पहले थोड़ी सी डार्क चॉकलेट जरूर खाती हैं। यह उनकी टेस्‍ट बड को तो खुश कर ही देती हैं साथ ही उनकी स्किन का भी ध्‍यान रखती हैं।

जलेबियां

कृति को मिठाइयां भी बहुत पसंद है और मिठाइयों में उन्‍हें इमरती और जलेबियां बहुत ज्‍यादा पसंद हैं। कृति जलेबी और इमरती कभी भी खा सकती हैं। एक पोस्‍ट पर उन्‍होंने जलेबी की तस्‍वीर डालते हुए कैप्‍शन लिखा है कि ‘जलेबी, मेरी फेवरेट है और यह मैं आधी रात में भी खा सकती हूं।’

वेजीटेबल जूस

जाहिर है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस होने के नाते कृति फिट एंड फाइन भी दिखना चाहती हैं। ऐसे में वह इस बात का पूरा ख्‍याल रखती हैं कि वह उन चीजों को इनटेक भी करें, जो उनकी स्किन, बालों और वेट के लिए बहुत अच्‍छा है। मगर, इसमें भी वह अपने टेस्‍ट से समझौता नहीं करतीं। अपनी ब्‍यूटीफल ग्‍लोइंग स्किन के लिए कृति रोज वेजिटेबल जूस पीती हैं। इसके लिए वह चुकंदर, गाजर, खीरा और नीबूं का एक साथ रस निकाल कर पीती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP