herzindagi
bhai dooj  gift ideas for your foodie brother

Bhai Dooj 2022: खाने का शौकीन है भाई तो इन गिफ्ट्स से करें उसे खुश

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी अपने भाई को इस भाई दूज पर कुछ गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो हम इस लेख में बता रहे हैं मजेदार गिफ्ट आइडियाज।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 12:06 IST

राखी से अलग भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला एक और त्योहार है, और वो है भाई दूज। कहीं इसे भौबीज तो कहीं भाई टिका भी कहा जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती है और आरती करती हैं। यह सब विधि विधान से होता है। वैसे तो आरती के बाद भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं लेकिन इस भाई दूज आप अपने भाई को दें एक बेहतरीन तोहफा।

हर किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से हो कर जाता है और अगर भाइयों की बात करें तो उनका पेट भी मांगता है टोस्टी खाना। इस भाई दूज अपने भुक्कड़ भाई को तोहफे में दें कुछ ऐसा जो उसके पेट के साथ-साथ दिल को भी कर दे खुश।

बिग चॉकलेट बार

chocolate

चॉकलेट एक ऐसी चीज जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है क्योंकि यह सबको पसंद होती है। अगर आपके भाई को चॉकलेट खाने का बहुत शौक है तो आप उसे 3-4 अलग अलग फ्लेवर की चॉकलेट बार गिफ्ट कर सकती हैं। यह तोहफा उसे बहुत पसंद आएगा। आजकल मार्केट में अमूल, कैडबरी और हर्षे जैसी कई चॉकलेट कंपनियां है जिनकी चॉकलेट आप गिफ्ट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-भाई दूज पर इन दो स्वादिष्ट मिठाइयों से अपने भाई को करें खुश

मिठाई का बड़ा डब्बा

sweets

भाई मिठाई देखे और उसके मुह में पानी न आए, ऐसा तो कभी नहीं हो सकता और अगर मिठाई उसकी पसंद की हो तो मजाल कोई दूसरा मिठाई के डब्बे(स्वीट्स को स्टोर करने के टिप्स) को हाथ भी लगा दें। इसलिए एक बड़ा मिठाई का डब्बा लीजिये और उसमें अपने भाई की पसंद की सारी मिठाइयां मिक्स कर के पैक करा दीजिए। क्योंकि इससे बेहतर तोहफा तो कोई हो ही नहीं सकता आपके भाई के लिए।

बास्केट ऑफ फ्रूट ड्रिंक्स

fruit drinks

अगर आपका भाई भी मीठा खा खाकर थक गया है तो फिर आप उसे यह गिफ्ट दे सकती हैं। आप उसके लिए उसकी पसंद की सारी फ्रूट ड्रिंक्स(जाने टेस्टी फ्रूट ड्रिंक्स की रेसिपी) को एक प्यारी सी गिफ्ट बास्केट में पैक करा कर उसे दे सकती हैं। जिसमें आप चाहें तो टैंग रसना, रियल फ्रूट्स, बी नेचुरल, अमूल ड्रिंक्स और पेपर बोट के अलग अलग फ्लेवर मिक्स कर सकती हैं।

बास्केट ऑफ स्नैक्स

snacks

कुछ खाओ तो भी मीठा कुछ पियो तो भी मीठा, भला कोई कितना मीठा खाए। इसलिए अब अपने भाई के स्वाद को थोड़ा बदलिए और उसे गिफ्ट करें एक ऐसी बास्केट जिसमें भरे हो उसके पसन्द के नमकीन और बाकी स्नैक्स। आप हल्दीराम और बीकाजी की अलग अलग नमकीन के पैकेट को एक बकेट में डाल सकती हैं। साथ ही कुरकुरे, लेस, या मकेन के स्माइली या नगेट्स(चीज़ी नगेट्स की रेसिपी) भी शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-दिवाली के मौके पर बनाएं ये 3 स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज

हम इसी तरह आपकी पसंद न पसंद से जुड़े लेख लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, flipkart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।