Banke Bihari Temple Vrindavan: मथुरा के वृंदावन में स्थित सबसे प्रसिद्ध मंदिर का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में बांके बिहारी मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। यह मंदिर भगवान कृष्ण के एक रूप बांके बिहारी को समर्पित है। इस मंदिर में स्थापित कृष्ण और राधा की मूर्तियां हर महीने हजारों श्रधालुओं को आकर्षित करती हैं। बांके बिहारी मंदिर को लेकर कई बार देखा जाता है कि मंदिर दर्शन के लिए इस कदर भीड़ हो जाती है कि भीड़ की तस्वीरें चारों तरफ वायरल होने लगती हैं। हाल में भी सोशल मीडिया पर बांके बिहारी मंदिर की भीड़ की तस्वीर खूब वायरल हो रही थी। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कि कब आपको बांके बिहारी मंदिर का दर्शन करने जाना चाहिए ताकि भीड़ बहुत कम मिलें। आइए जानते हैं।
बिहारी मंदिर दर्शन का समय
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि बांके बिहारी के दर्शन का समय क्या है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गर्मी और सर्दियों में मंदिर दर्शन के समय अलग-अलग होते हैं।
गर्मियों में दर्शन का समय
- सुबह 7:45 से 12 बजे तक और शाम को 5:30 से लेकर 9:30 बजे तक।
- सर्दियों में मंदिर का समय सुबह 8:45 से 1 बजे तक और 4 बजे से लेकर 8:30 बजे तक।
सुबह-सुबह कम भीड़ होती है
अगर आप बांके बिहारी मंदिर की भीड़-भाड़ से बचना चाहती हैं, तो फिर आपको सुबह-सुबह यानी मंदिर का कपाट खुलते ही पहुंच जाना चाहिए। सुबह 10 बजे के बाद मंदिर की गलियों में भीड़ बढ़ने लगती है। अगर आप दोपहर में दर्शन करने जाती है, तो कुछ अधिक ही भीड़ का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, मंदिर बंद से 1 घंटा पहले जाती हैं, तो संभवत कम भीड़ मिलेगी।
वीक डे में दर्शन करने पहुंचें
बांके बिहारी मंदिर के लिए बेस्ट समय वीक डे भी माना जाता है। सोमवार से लेकर गुरुवार के बीच में बांके बिहारी मंदिर में बहुत कम भीड़ होती है। वीकेंड में यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते मंदिर की गलियों से लेकर मंदिर प्रांगण में कुछ अधिक ही भीड़ हो जाती है। ऐसे में अगर आप भीड़ से बचना चाहती हैं, तो वीक डे में अपनों के साथ दर्शन करने पहुंच सकती हैं।
तीज-त्योहार के मौके पर जाने से बचें
अगर आप तीज-त्योहार के मौके पर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का प्लान बना रही हैं, तो फिर आपको भीड़ का सामना करना पड़ा सकता है। जैसे-कृष्ण जन्माष्टमी या होली के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में आप तीज-त्योहार की जगह आप सामान्य दिनों में बांके बिहारी मंदिर का दर्शन करने पहुंच सकती हैं। इसके अलावा, गर्मियों की छुट्टियों में भी इस मंदिर में बहुत भीड़ होती है।
बांके बिहारी मंदिर कैसे पहुंचें
देश के किसी भी कोने से बांके बिहारी मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा भी पहुंच सकती हैं। बांके बिहारी मंदिर के सबसे पास में मथुरा रेलवे स्टेशन है, जो करीब 13 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर बांके बिहारी मंदिर पहुंच सकती हैं।
बांके बिहारी मंदिर के सबसे पास में आगरा एयरपोर्ट है, जो करीब 65 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से बांके बिहारी मंदिर पहुंचा जा सकता है। आगरा एयरपोर्ट देश के कई बड़े एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, आगरा उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों