New Year 2025 Eve पार्टी के लिए गुरुग्राम की शानदार जगहें, दोस्तों के साथ पहुंच जाएं

New Year 2025 Eve In Gurgaon: अगर आप भी गुरुग्राम में New Year 2025 Eve सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो दोस्तों के साथ इन शानदार पार्टी वाली जगहों पर पहुंच सकते हैं।
image

New Year 2025 Eve In Gurgaon Or Gurgaon: दिल्ली, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में सुंदर और शानदार सजावट वाली जगह घूमने और पार्टी करने की बात होती है, तो कई लोग गुरुग्राम ही पहुंचते हैं।

गुरुग्राम जिसे कई लोग गुड़गांव के नाम से भी जानते हैं। गुरुग्राम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ उंची-उंची बिल्डिंग और नाइटलाइफ के लिए पूरे देश के एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

गुरुग्राम में होने वाली न्यू ईयर पार्टी भी लोगों को खूब आकर्षित करती है। गुरुग्राम की कुछ जगहों पर 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी की देर रात तक पार्टी चलती रहती हैं, जहां हजारों लोग पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको गुरुग्राम की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप धमाकेदार अंदाज में New Year 2025 Eve सेलिब्रेट कर सकते हैं।

द ड्रंकन बॉटनिस्ट (The drunken botanist)

The drunken botanist

अगर आप गुरुग्राम में घूमने के बाद शानदार और धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर ईव पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको द ड्रंकन बॉटनिस्ट जा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर बैश प्रोग्राम होने वाला है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं।

द ड्रंकन बॉटनिस्ट में होने वाले न्यू ईयर बैश प्रोग्राम में आप खाने-पीने के शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां होने वाले लाइव म्यूजिक प्रोग्राम में आप जमकर नाच-गाना कर सकते हैं। इसके अलावा यहां डीजे प्रोग्राम का भी आयोजन होने वाला है। यहां आप दोस्तों के साथ यादगार पार्टी कर सकते हैं।

  • टिकट-करीब 2499 रुपये।
  • नोट: द ड्रंकन बॉटनिस्ट का टिकट आप बुक माई शो वेबसाइट से कर सकते हैं।

साइबर हब (Cyber Hub)

अगर आप गुरुग्राम में बिना की किसी एंट्री फीस दिए घटों मौज-मस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आपको साइबर हब पहुंच जाना चाहिए। साइबर हब एक पॉइंट है, जहां हर समय लोगों की भीड़ मौजूद रहती हैं। यह गुरुग्राम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

नए ईयर के मौके पर साइबर हब के आसपास में स्थित उंची-उंची बिल्डिंग को लाइटों से सजा दिया जाता है। यहां स्थित मॉल, होटल और कई रेस्टोरेंट में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक पार्टी होती रहती है। साइबर हब में न्यू ईयर को लेकर कई कार्यक्रम भी होते हैं। यहां आप दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।

गोवा कंट्री क्लब (Goa Country Club)

Goa Country Club

अगर आप न्यू ईयर ईव अपने अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, तो फिर आपको गोवा कंट्री क्लब पहुंच जाना चाहिए। गोवा कंट्री क्लब गुरुग्राम के साथ-साथ पूरे दिल्ली एनसीआर का एक शानदार क्लब है, जहां धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट कर सकते हैं।

गोवा कंट्री क्लब में न्यू ईयर ईव के मौके पर शानदार व्यंजनों के साथ-साथ पीने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस क्लब में होने वाले लाइव शो में आप शामिल भी हो सकते हैं। बुक माई शो के अनुसार न्यू ईयर ईव के दिन कई बॉलीवुड सिंगर आने वाले हैं।

  • टिकट-1999 रुपये।
  • नोट: गोवा कंट्री क्लब का टिकट आप बुक माई शो वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

चोपड़ा फार्म और रिसॉर्ट्स (Chopra Farms And Resorts)

गुरुग्राम में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने के लिए चोपड़ा फार्म और रिसॉर्ट्स एक बेस्ट पॉइंट माना जाता है। यहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर ईव तक, हर दिन दो दर्जन से अधिक लोग पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं।

चोपड़ा फार्म और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर ईव के मौके मौके पर लाइव शो होने वाला है। यहां आप नाच-गाना से लेकर खाने-पीने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां रात को ठहरने के लिए आप रूम भी बुक कर सकते हैं।
टिकट: 3000 रुपये !

  • नोट: चोपड़ा फार्म और रिसॉर्ट्स का टिकट आप बुक माई शो वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
  • नोट: साइबर हब को छोड़कर बाकि तीन जगहों के बारे में जानकारी बुक माई शो से लिया गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,bookmyshow

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP