अमृतसर की इन जगहों पर लजीज 'सरसों दा साग और मक्के दी रोटी' का उठाएं लुत्फ़

अगर आप भी अमृतसर में स्वादिष्ट सरसों दा साग और मक्के दी रोटी का स्वाद चखना चाहते हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।

 

best places to eat sarson ka saag and makki ki roti in amritsar

सर्दी के मौसम में भला सरसों का साग और मक्के की रोटी कौन पसंद नहीं करेगा। हालांकि, साउथ-इंडिया या फिर नॉर्थ-ईस्ट में इस डिश को खाना पसंद नहीं करते हो, लेकिन पश्चिम-भारत और उत्तर-भारत के साथ-साथ मध्य-भारत के लोग सरसों का साग और मक्के की रोटी को बड़े ही प्रेम भाव के साथ खाना पसंद करते हैं।

खासकर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लोग इस डिश को बड़े चाव के साथ खाना पसंद करते हैं। पंजाब के लगभग हर शहर में सर्दियों के मौसम में इस डिश का स्वाद चख सकते हैं।

ऐसे में अगर आप अमृतसर से स्थित स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेम्पल घूमने जा रहे हैं और अमृतसर शहर में लजीज सरसों का साग और मक्के की रोटी का स्वाद चखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इस डिश को खाने के बाद अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। आइए जानते हैं।

भरवां दा ढाबा (Bharawan Da Dhaba)

Bharawan Da Dhaba in amritser

अगर आप स्वर्ण मंदिर दर्शन करने के बाद अमृतसर में लजीज सरसों का साग और मक्के की रोटी का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको भरवां दा ढाबा पहुंच जाना चाहिए। इस फेमस ढाबे के बारे में बोला जाता है कि यहां सिर्फ अमृतसर के लोग ही नहीं बल्कि अन्य शहर में भी खाने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, शाम के समय यहां लोगों की भीड़ होती हैं।

भरवां दा ढाबा में जब साग के ऊपर बटर और मक्के की रोटी के ऊपर देशी घी को डालकर परोसा जाता है तो सिर्फ देखकर ही मुंह में पानी आने लगता है। यहां आप मटके वाली लस्सी पीना न भूलें।

  • पता-हॉल बाजार रोड, टाउन हॉल, अमृतसर-143001
  • कीमत-150-220 रुपये प्लेट

केसर दा ढाबा (Kesar Da Dhaba)

Kesar Da Dhaba

अमृतसर में स्थित केसर दा ढाबा उन चुनिंदा ढाबा में से एक जहां सरसों का साग और मक्के की रोटी खाने वाले लोग पहुंचते हैं। कहा जाता है यहां एक नहीं बल्कि 4-5 किस्म से तैयार सरसों का साग थाली में परोसा जाता है। इसके अलावा नमकीन मक्के की रोटी या फिर मिस्सी रोटी भी थाली में परोसा जाता है।

सरसों का साग और मक्के की रोटी के अलावा केसर ढाबा में छोले-भटूरे के साथ-साथ अन्य फेमस पंजाबी डिशेज का भी स्वाद चख सकते हैं। केसर दा ढाबा में लस्सी के साथ मसाला छाछ का स्वाद चखना न भूलें।

  • पता-टेलीफोन एक्सचेंज के पास, हाथी गेट, अमृतसर-143001
  • कीमत-200-250 रुपये प्लेट

सांझा चूल्हा ढाबा (Sanjha Chulha Dhaba)

Sanjha Chulha Dhaba

सांझा चुल्हा ढाबा उन चुनिंदा जगहों में शामिल जहां सरसों का साग और मक्के की रोटी को लजीज तरीके से परोसा जाता है। आपको नाम से भी मालूम हो गया होगा कि सांझा यानी शाम के समय यहां खाने वालों की भीड़ लगी लगी रहती हैं।

इस ढाबा में आप सिंपल सरसों का साग के अलावा मसालेदार सरसों का साग और तड़का सरसों का साग भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप पंजाबी लस्सी के साथ छोले-कुलचे का स्वाद चखना न भूलें।

  • पता-लॉरेंस रोड, अमृतसर-143006
  • कीमत- 150-230 रुपये प्लेट

इन जगहों पर भी पहुंचें

Best Places To Eat In Amritsar

भरवां दा ढाबा, केसर दा ढाबा और सांझा चूल्हा ढाबा के अलावा अमृतसर में किया अन्य जगहों पर भी स्वादिष्ट सरसों का साग और मक्के की रोटी का स्वाद चख सकते हैं। इसके लिए आप साड्डा पिंड ढाबा, द अमृतसर हवेली, सरदार द ढाबा और ब्रोथेर्स अमृतसर ढाबा जैसी जगहों पर भी आप सरसों का साग और मक्के की रोटी का स्वाद चखने जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@i.ytimg,tripadvisor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP