Destination Wedding: जम्मू कश्मीर की वो हसीन जगहें जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हैं फेमस

Destination Wedding Places: अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं, तो जम्मू कश्मीर की इन हसीन जगहों में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
image

Jammu And Kashmir For Destination Wedding: शादी एक ऐसा पल होता है, जिसे लगभग हर कपल्स यादगार और हसीन बनाना चाहते हैं। इसलिए कई कपल्स अपनी शादी में कुछ न कुछ यूनिक करते रहते हैं।

आजकल देश भर में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर बड़ा क्रेज देखा जा रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग की बात होती है, तो कई कपल्स समुद्र तक के किनारे तो कई कपल्स हसीन पहाड़ों के बीच में पहुंच जाते हैं।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह आप जम्मू कश्मीर भी देश के टॉप डेस्टिनेशन वेडिंग के शामिल हो चुका है। यहां भी कई कपल्स डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शानदार और खूबसूरत जगहों लताश करते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर की कुछ शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं।

जम्मू (Jammu)

Jammu

जम्मू कश्मीर में डेस्टिनेशन वेडिंग की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जम्मू का ही नाम लेते हैं। जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी के नाम से प्रसिद्ध जम्मू एक खूबसूरत शहर है, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग करना कई कपल्स का सपना होता है।

जम्मू के पहाड़ों के बीच में ऐसे कई होटल्स, रेसॉर्ट और बैंक्वेट मौजूद हैं, जहां कोई भी डेस्टिनेशन का प्लान बना सकता है। जम्मू में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आप मांगो होटल, होटल मेरीडियन पैलेस, ज़ोन बाई द पार्क और एशिया ऑन अर्थ को बुक कर सकते हैं। वेडिंग सीजन में यहां हर दिन शादियां होती रहती हैं।

  • नोट: प्राइज मालूम करने के लिए आप इनके वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • नोट: पर प्लेट करीब 200-250 रुपये हो सकते हैं।

श्रीनगर (Srinagar)

Srinagar

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। श्रीनगर की हसीन वादियों में हर दिन हजारों पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, बर्फबारी के समय श्रीनगर से सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

श्रीनगर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक शादी के लिए पहुंचते हैं। श्रीनगर में आप डल झील के पास में स्थित विवंता बई ताज, 22 एन्क्लेव लाइफस्टाइल होटल, लेक व्यू पॉइंट होटल और जमाल रेसॉर्ट को आप शादी के लिए बुक कर सकते हैं।

  • नोट: प्राइज मालूम करने के लिए आप होटल्स की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • नोट: पर प्लेट करीब 200-250 रुपये हो सकते हैं।

पहलगाम (Pahalgam)

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। बर्फबारी के समय अनंतनाग की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए कई लोग विंटर में यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंचते रहते हैं।

पहलगाम, सिर्फ एक डेस्टिनेशन वेडिंग ही नहीं, बल्कि टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। पहलगाम में आप हिमालयन हिल बाई एवोक, होटल हिमालयन हाउस, होटल माउंट व्यू, हिमालयन रेसॉर्ट वेलकम होटल पाइन-न-पीक और पहलगाम रेसॉर्ट को शादी के लिए बुक कर सकते हैं।

  • नोट: प्राइज मालूम करने के लिए आप होटल्स की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • नोट: पर प्लेट करीब 200-300 रुपये हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कश्मीर में स्नोफॉल की खबर सुनकर घूमने के लिए बेताब हो गए हैं आप, तो जानें इस समय कहां देखने को मिलेगी बर्फ

सोनमर्ग (Sonmarg)

Sonmarg

जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित सोनमर्ग एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। सोनमर्ग को सोने का मैदान भी बोला जाता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने सोनमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

सोनमर्ग हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, यहां बहुत कम ही रेसॉर्ट, विला और होटल्स मौजूद हैं, जिन्हें शादी के लिए बुक कर सकते हैं। सोनमर्ग में आप इम्पीरियल रेसॉर्ट और कंट्री इन को शादी के लिए बुक कर सकते हैं।

  • नोट: प्राइज मालूम करने के लिए आप होटल्स की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • नोट: पर प्लेट करीब 150-300 रुपये हो सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@kashmirobserver,trvme.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP