राजधानी दिल्ली ऐतिहासिक धरोहर, कल्चर और खान-पान का हब है। जिस तरह से यहां देश के कोने-कोने से आए लोग मिलजुल कर रहते हैं इसी तरह राजधानी में दुनिया भर की प्रसिद्ध और लजीज चीजें भी यहां की गलियों में खाने के लिए मिल जाएंगी। सिर्फ सिंपल ही नहीं बल्कि कई फ्यूज़न वाली चीजें भी खाने और पीने के लिए मिल जाएंगी।
वैसे तो लस्सी की पहचान पंजाब शहर से है, लेकिन दिल्ली में भी ऐसी कई जगहें हैं जहां एक बार लस्सी का स्वाद चखने के बाद बार-बार जाना पसंद कर सकते हैं। दिल्ली की गलियों में ऐसी कई जगहें हैं जो बेहतरीन लस्सी के लिए फेमस है। ऐसे में अगर आपको लस्सी पीना पसंद है और दिल्ली में किसी बेहतरीन जगह की तलाश में है तो आपको भी इन जगहों ज़रूर पहुंचना चाहिए।
कहते हैं गर्मियों के मौसम में बाहरी ठंडक के साथ-साथ शरीर की अंदरूनी ठंडक भी बहुत जरूरी है। ऐसे में शरीर को ठंडा रखने के लिए लजीज लस्सी मिल जाए तो फिर अधिक बोलने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। अगर आपको भी लजीज लस्सी का शौक है तो फिर आपको कुंजीलाल जगदीश प्रसाद दुकान पर पहुंच जाना चाहिए। गर्मियों के दिनों में यहां का आलम ये होता है कि लस्सी लेने के लिए टोकन सिस्टम को फॉलो करना पड़ता है। लस्सी का एक गिलास लगभग 60 रुपये का मिलता है।
पत्ता-रोशनारा रोड, खारिया मोहल्ला, सब्जी मंडी पुरानी, दिल्ली-110007
इसे भी पढ़ें:लजीज पाव भाजी का स्वाद चखना है तो दिल्ली की इन जगहों पर पहुंचे
नॉर्मल लस्सी के साथ फ्यूज़न लस्सी का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको आंखे बंद करके राजस्थानी लस्सी शॉप पहुंच जाना चाहिए। जी हां, अगर आप लस्सी और चॉकलेट दोनों के शौकीन है तो यहां आपको परफेक्ट कॉम्बो पीने को मिलेगा। यहां पर मिलने वाली किटकैट लस्सी का भी आप स्वाद चखा सकते हैं। (ठंडी-ठंडी रोज़ लस्सी) इसके अलावा मिंट लस्सी का भी आप स्वाद चख सकते हैं। आपको बता दें कि यहां कुल्हड़ में लस्सी सर्व की जाती है।
पत्ता-राजस्थानी लस्सी शॉप राजीव चौक, नई दिल्ली-110001
अच्छा, आपसे एक सवाल है। क्या आपको मिक्स फ्रूट्स, आम, अनार, स्ट्रॉबेरी और पाइनएप्पल खाना पसंद है? अगर है तो लस्सी के साथ इनका स्वाद लेने के लिए आपको अमृतसरी लस्सी वाला पहुंचा जाना चाहिए। जी हां, यहां आम लस्सी, स्ट्रॉबेरी लस्सी, पाइनएप्पल लस्सी के साथ-साथ कई फ्यूज़न में तैयार लजीज लस्सी का स्वाद चख सकते हैं। (आम की ठंडी-ठंडी लस्सी) आपको बता दें कि यहां सबसे अधिक डिमांड आम और स्ट्रॉबेरी लस्सी की रहती है।
पत्ता-दुकान 295, चांदनी चौक-110006
इसे भी पढ़ें:लजीज हांडी मटन का स्वाद चखना है तो दिल्ली की इन जगहों पर पहुंचे
दिल्ली के लाजपत नगर में मौजूद बाबा नागपाल कॉर्नर भी लस्सी पीने के लिए एक फेमस जगह है। कहा जाता है कि यहां आनार लस्सी, गुलकंद लस्सी, ओरियो लस्सी और जीरा लस्सी आदि फेमस हैं। आपको बता दें कि इस कॉर्नर में लस्सी लेने के लिए लोगों को लाइन लगनी पड़ती है। यहां दो लोगों का खर्चा लगभग 150 रूपये तक आ सकता है। लाजपत नगर में आप स्वादिष्ट छोले-भटूरे का भी स्वाद चख सकते हैं।
पत्ता-7/25, लाजपत नगर, नई दिल्ली-110024
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।