बंगला में मछली की डिशेज ही नहीं, बल्कि पनीर या छेना से बने मिठाई बहुत फेमस है। बंगाली मिठाइयों का मुख्य स्वाद वहां के बनाने की स्टाइल और सामग्री है, जो उसे सबसे अलग और खास बनाती है। मिठाई का सेवन हमारे सेहत के लिए और मुंह के मिठास दोनों के लिए बहुत जरूरी है। अक्सर घरों में लोग त्योहारों में, मेहमान के आने के बाद और लंच या डिनर के बाद अक्सर मिठाई खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे खास बंगाली मिठाई के बारे में बताएंगे, जो गुड़ से बनाई जाती है।
रसगुल्ला तो बहुत फेमस मिठाई है। छेना या पनीर से बने इस मिठाई को दो तरह से बनाया जाता है। एक गुड़ वाला रसगुल्ला और दूसरा चीनी वाली। रसगुल्ला खाने में बेहद सॉफ्ट, स्पंज और नरम होता है। गुड़ से बने इस रसगुल्ला को बनाने के लिए छेना और ताड़ गुड़ का उपयोग किया जाता है।
पातिशप्ता एक बेहद ही स्वादिष्ट गुड़ की मिठाई है। यह एक फेमस बंगाली मिठाई है, जिसे चावल या सूजी के आटे से तैयार किया जाता है। देखा जाए तो यह गुड़ के चीला की तरह था, पातिशप्ता को तवे में बनाया जाता है। बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम, गुड़ के मिठास से भरपूर इस मिठाई को पश्चिम बंगाल में सर्दियों में बनाया जाता है। यह एक पारंपरिक मिठाई है, यदि कुछ खास खाने का मन करे तो इस मिठाई को ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : दिवाली में मैदा और बेसन से नहीं बल्कि बचे हुए चावल से बनाएं कुरकुरी मठरी, जानें रेसिपी
ताड़ के गुड़, दूध और चावल से तैयार मिठाई खाने में बेहद नरम और स्वादिष्ट होती है। ताड़ गुड़ को पहले चावल और दूध के साथ उबालकर पकाया जाता है। एक तरह से यह गुड़ की खीर है, जिसमें ताड़ गुड़ की अनोखी और अच्छी स्वाद आती है। बनने के बाद बेहद नरम, मलाईदार और गुड़ के सुगंध से भरपूर मिठाई है।
इसे भी पढ़ें : गुजराती शादियों में शामिल किए जाते हैं ये पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें
जॉयनगर मोआ भारत में पश्चिम बंगाल के शहर जॉयनगर की एक फेमस बंगाली मिठाई है। उत्सव और खास अवसर पर इस मिठाई को बनाया जाता है। मुरमुरे, गुड़ और चुटकी भर भर इलायची के स्वाद के साथ इस खास मिठाई को तैयार किया जाता है।
संदेश के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन यह गुड़ से बनाया जाता है और इसका स्वाद एवं बनावट बेहद खास और अनोखा लगता है। पनीर और ताड़ के गुड़ से तैयार इस मिठाई को खाने के बाद पूरे मुंह में इसका स्वाद और मिठास घुल जाता है। मीठा खाने के शौकीन हैं, तो इस बंगाली जलभरा संदेश को जरूर ट्राई करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।