बर्तन मांजने के स्क्रबर से लेकर कटोरी तक, नारियल के इन अमेजिंग यूज के बारे में आप भी जानें

मंदिरों मे प्रसाद के  रूप में चढ़ाने के अलावा किचन में मिठाई, चटनी और गर्निश करने के अलावा नारियल के बहुत से यूज हैं। कोकोनट के छिलके से लेकर फल तक सभी चीजों का उपयोग आप कर सकते हैं।

 
coconut peel for kitchen cleaning

कई तरह के नारियल आपको मार्केट में मिल जाएंगे, आप अपने पसंद के अनुसार बाजार से कच्चा या सूखा नारियल खरीद सकते हैं। नारियल को आप कच्चा खाने के अलावा मिठाई और चटनी बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मिठाई, चटनी और प्रसाद के अलावा किचन में आप नारियल का कई तरह से उपयोग कर सकते हैं। बस आपको इसे यूज करना आना चाहिए, इससे भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ इसके छिलके को भी बहुत ही उपयोगी है, जिसे आप कई तरीके से यूज कर सकते हैं। यदि आपको नारियल से डिश बनाने के अलावा इसके दूसरे इस्तेमाल के बारे में नहीं पता है, तो चलिए जानें।

नारियल के छिलके से बनाएं स्क्रबर

coconut uses

अभी तक आप सभी ने बाजार से मिलने वाले स्क्रबर का इस्तेमाल तो खूब किया होगा ऐसे में आज हम आपको नारियल के छिलके से स्क्रबर बनाना सिखाएंगे। नारियल के छिलके से आप बहुत ही किफायती और अच्छा स्क्रबर बना सकती हैं। स्क्रबर बनाने के लिए आपको नारियल का छिलका लेना है और उसे हाथों की मदद से खीच-खीच कर सभी रेशे को अलग-अलग कर लें। अब इसे गोल-गोल लपेटकर धागे से बांध लें और कुछ देर पानी में डुबोकर रखें ताकी यह सॉफ्ट हो जाए। आपका होममेड स्क्रबर बनकर तैयार है, बर्तन मांजने के लिए फटाफट इस्तेमाल करें।

नारियल के शैल से बनाएं कटोरी और कप्स

uses of coconut

नारियल के शैल को बेकार समझकर फेंकने के बजाए क्रॉकरी (सिरेमिकक्रॉकरी की सफाई कैसे करें) बनाकर खूबसूरती से यूज कर सकती हैं। नारियल के शैल को आप अच्छे से तोड़े ताकि कहीं से भी वह ब्रेक न हो और आप उसे कटोरी या कप की तरह यूज कर सकें। नारियल के शैल को निकालने के बाद उसे साफ धो लें और उसके रेशे को चाकू की मदद से हटाकर अच्छे से साफ करें। अब आप चाहें तो इसे साधारण रखने के बजाए पेंटिंग से भी डेकोरेट कर सकती हैं। पेंट करने के बाद शैल की खूबसूरती बढ़ जाएगी और आप उसे चाय या फिर डेजर्ट परोसने के लिए यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मात्र तीन इंग्रेडिएंट्स से बना सकते हैं नारियल बर्फी, नोट करें रेसिपी

तड़का और गार्निश करने के लिए करें नारियल का उपयोग

coconut in kitchen

नारियल से बने कई तरह के ड्रिंक्स, मिठाई (नारियल रेसिपीज) और चटनी का स्वाद तो आप सभी ने लिया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि करी वाली सब्जी में नारियल के चूरे से लगाया हुए तड़का काफी अलग स्वाद देता है और खाने में भी काफी बढ़िया लगता है। ऐसे में नारियल के पाउडर का उपयोग आप गार्निश करने के साथ साथ तड़का लगाने के लिए भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नारियल की इन 3 लाजवाब रेसिपीज को सर्दियों में आप भी करें ट्राई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP