नट्स खाना हमारे सेहत के लिए नट्स या ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। हमारे किचन में ऐसे कई सारे ड्राई फ्रूट्स मौजूद होते हैं, जिसे साधारण खाने के अलावा पानी में भिगोकर और मिठाई या डिशेज बनाकर खाया जाता है। नट्स हमारे सेहत के लिए फायदेमंद तो है लेकिन इसे खाने में सबको एक परेशानी ये होती है कि इसे कैसे आसानी से घर पर जोड़ें, ताकि बाजार से महंगे में बिना छिलके वाले ड्राई फ्रूट खरीदना न पड़े। आज के इस लेख में हम आपको छिलके वाले बादाम, पिस्ता और मूंगफली को छीलने या उसका छिलका को तोड़ने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। जिससे आप बहुत ही आसानी से छिलका निकाल सकते हैं।
बहुत ही आसानी से आप नटक्रैकर की मदद से छील सकते हैं। बाजार में या ऑनलाइन मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आप इससे बहुत ही आसानी से कठोर छिलके को निकाल सकते हैं। आप इसे नट्स को छीलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। (बादाम के फायदे)
अखरोट को देखें जिसमें एक तरफ होल होता है और दूसरी तरफ नुकीला। आप होल वाले साइड में चाकू या मोटी छेदने की कोई चीज घुसाएं और उसे ट्विस्ट करें इससे अखरोट छील जाएंगे। आपका अखरोट दो भागों में बट गया है इसके गिरियां निकालें और अलग प्लेट में स्टोर करें। आप अखरोट को नाखून की मदद से भी छील सकते हैं वो भी बिना चोट और कचड़ा फैलाएं गिरियां निकालें।
इसे भी पढ़ें: भीगी मूंगफली से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, डाइट में जरूर करें शामिल
बादाम छिले हुए हैं तो आपको ये बाजार में बहुत महंगा पड़ेगा। ऐसे में आप छिलके वाला बादाम खरीदें हैं और उसे तोड़ने में परेशानी हो रही है और साबुत बादाम छीलने में परेशानी होती है, तो एक छोटा हथौड़ी या भारी चीज लेकर बादाम को उंगलियों में खड़ी पकड़ें और पत्थर से मारें। बादाम (बादाम खाने के फायदे) छीलकर दो टुकड़ों में बट जाएगा।
पिस्ता छीलने के लिए करना कुछ नहीं है बस छिले हुए हिस्से को दोनों हाथ से पकड़ लें और छिलें। बहुत ही आसानी से पिस्ता (पिस्ता खाने के फायदे) छिलेगा।
मूंगफली छीलने बहुत से लोगों के लिए आसान होता है तो बहुत से लोगों के लिए मुश्किल ऐसे में मूंगफली के बीच से पकड़कर छिलका दबाएं मूंगफली छील जाएगा। इसके अलावा मूंगफली को खड़ी रखकर किसी भारी चीज से वार करें। इससे भी आसानी से छिलके निकल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पिस्ता खरीदते वक्त इन बाइंग टिप्स की लें मदद, नहीं होगी चुनाव करने में परेशानी
ये रहे बादाम, अखरोट, पिस्ता और मूंगफली छिलने के कुछ तरीके जिससे आप आसानी से इनके छिलके निकाल सकते हैं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।