गाय भैंस नहीं बल्कि इस जानवर का दूध है सबसे महंगा, आठ से दस हजार प्रति लीटर है कीमत

दुनियाभर में ऐसी कई चीजें है जिनका दाम आम आदमी के बजट के बाहर है। इन चीजों का इस्तेमाल किसी विशेष चीजों के निर्माण के लिए किया जाता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही महंगी चीज के बारे में बताएं।

 
donkey's milk india, why donkey milk is so expensive

बचपन से हम देखते आ रहे हैं कि गधों का इस्तेमाल बोझ ढोने के लिए किया जाता है। वहीं, ‘गदहा’ को मुर्खता का पर्याय समझा जाता है। लेकिन गधी के दूध की कीमत भारत में 7-8 हजार रुपये प्रति लीटर है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस दूध का दाम इतना महंगा है।

इतना महंगा क्यों

price of donkey milk in india

गधी के दूध का व्यापार गाय, भैंस, भेड़ या बकरी के दूधकी तरह लोकल मार्केट में नहीं होता है। इसका व्यापार अमेरिका और यूरोप में होता है। गधी के दूध का इस्तेमाल ज्यादातर दवा और कॉस्मेटिक बनाने के लिए किया जाता है। अलग-अलग जगहों पर इसका दाम अलग-अलग है। साथ ही, गधी के दूध का दाम इसलिए भी ज्यादा महंगा है, क्योंकि यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है। वर्तमान में मुंबई की बात करें तो यहां गधी के दूध की कीमत करीब 5,000 रुपये प्रति लीटर है और इंडिया मार्ट जैसी साइट में 3000 रुपये तक।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने क्या कहा है

all about most expensive donkeys milk in india

गधी के दूध को लेकर किए गए शोध में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन का कहना है कि दुनिया में ऐसे कई जानवर हैं जिनके दूध को कम आंका गया है, जिसमें गधी और घोड़ी के दूध शामिल हैं। गधी के दूध में ऐसे प्रोटीन पाए जाते हैं जो उनके लिए फायदेमंद है जिन्हें गाय या भैंस के दूध से एलर्जी है। गधी के दूध में प्रोटीन और फैट की मात्रा कम और लैक्टोज की मात्रा अधिक होता है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने यह कहा है कि गधी के दूध का उपयोग कॉस्मेटिक और फार्मास्युटिकल कंपनी में भी किया जाता है। इसके दूध में मौजूद पोषक तत्व में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और कोशिकाओं को ठीक करने के गुण होते हैं।

इसे भी पढ़ें: केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि यहां भी करें दूध का इस्‍तेमाल

भारत में गधी का दूध

वर्तमान में भारत में यूरोप और अमेरिका जितना गधी के दूध का कारोबार शुरू नहीं हुआ है। भारत में मुख्य रूप से तमिलनाडु (तमिलनाडु के बेहतरीन डेस्टिनेशन), केरल और गुजरात में गधी के दूध का कारोबार किया जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP