नवरात्रि व्रत में खानपान में करें ये चीजें शामिल, नहीं टूटेगा व्रत और न ही लगेगी भूख और थकान

10 अप्रैल से नवरात्रि शुरू होने वाली है, ऐसे में बहुत से लोग व्रत रखेंगे। तो चलिए जान लेते हैं कि व्रत के दौरान किन चीजों का सेवन किया जा सकता है।  

 

chaitra navratri vrat fasting food

10 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी। इस दौरान बहुत से भक्त नव दिनों तक व्रत रखेंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि व्रत के दौरान फलाहार में किन चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे व्रत भी न टूटे और सेहत भी खराब न हो। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको अपने व्रत वाली थाली में शामिल करना चाहिए। इन चीजों के सेवन से आपका व्रत नहीं टूटेगा और न ही आपको कमजोरी लगेगी।

फलों का सेवन करें

navratri vrat thali

नवरात्रि व्रत में खूब सारे फलों का सेवन करें, अप्रैल तक बाजारों तरबूज, खरबूज और अंगूर मिलने लगते हैं। इन फलों में पानी की अच्छी मात्रा होती है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती और थकान भी नहीं लगता।

सिंघाड़े के बजाए तीखूर का सेवन करें

सिंघाड़े का सेवन सर्दियों में अच्छा होता है क्योंकि इसका तासीर गर्म होता है, जो गर्मियों में आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आप सिंघाड़े से बनी चीजों के अलावा तीखूर का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें: सिंघाड़ा और साबूदाना के अलावा नवरात्रि में फलों से बनी इन रेसिपीज का लें स्वाद

डेयरी आइटम का सेवन करें

what to eat during navratri fasting in hindi

चैत्र नवरात्रि के व्रत में दूध और दही से बनी शरबत, लस्सी और छाछ का सेवन करें। ये शरीर को हाइड्रेट रखेगी, पानी की कमी नहीं होगी और व्रत के दौरान लगने वाली कमजोरी भी नहीं लगेगी।

खोया से बनी मिठाई का सेवन करें

food for navratri fasting in hindi

बाजार की मिठाई खाने के बजाए आप घर पर ही खोवा से बनी मिठाई, बर्फी, पेड़ा और रबड़ी खा सकते हैं। यह आपके व्रत के लिए शुद्ध आहार भी है और इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को जल्दी कमजोर नहीं होने देती है।

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि व्रत में नहीं लगेगी भूख और कमजोरी, फलाहार में शामिल करें ये व्यंजन

जूस और शरबत पीएं

navratri vrat me kya khana chahiye

तेज धूप और गर्मी के कारण चैत्र नवरात्रि के दौरान शरीर में पानी की कमी और एनर्जी कम होने लगती है। इसलिए दिन में दो से तीन बार शरबत और जूस बनाकर पीते रहें। शरबत और जूसपीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और बॉडी हाइड्रेट रहेगा, तो व्रत के दौरान तबीयत खराब होने की संभावना कम रहेगी।

खीरा और ककड़ी खाएं

गर्मियों में खीरा और ककड़ी खाने का सबसे सही समय है। ऐसे में आप व्रत के दौरान अन्य चीजों के अलावा खीरा और ककड़ी का सेवन करें। खीरा और शरीर में अच्छी मात्रा में पानी होता है, जो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देती और एनर्जी बरकरार रखती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP