एक या दो नहीं बल्कि 7 अलग-अलग तरह से बना सकते हैं चिवड़ा, बच्चे भी करेंगे खूब पसंद

सर्दियों में अक्सर चिवड़ा बनाए जाते हैं, घरों में पोहा से लेकर मखाना और मुरमुरा तक कई अलग अलग सामग्रियों से चिवड़ा बनाए जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 7 अलग अलग तरह की चिवड़ा के बारे में बताएंगे।

 
corn flakes chivda recipe

चिवड़ा एक स्वादिष्ट स्नैक्स है जो खासतौर पर दिवाली के अवसर पर बनाए जाते हैं। घरों में पोहा से लेकर मुरमुरा और मखाने तक कई तरह के चिवड़ा बनाए जाते हैं। चिवड़ा खाने में बेहद स्वादिष्ट और क्रिस्पी स्नैक्स है, जिसे अक्सर चकली और चाय के साथ सर्व किया जाता है। चिवड़ा खासतौर पर महाराष्ट्र में बनाई जाती है और यह वहां की पॉपुलर स्नैक्स है। आज के इस लेख में हम आपको सात अलग अलग तरह की चिवड़ा की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप इस सर्दियों के मौसम में बनाकर मजा ले सकते हैं।

पोहा चिवड़ा

पोहा चिवड़ा की यह खास रेसिपी बेहद आम है, नारियल, मूंगफली और करी पत्ती के स्वाद और सुगंध से भरपूर है। बनाने में बेहद आसान और खाने में स्वादिष्ट स्नैक्स है। पोहा से बना यह चिवड़ा खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के नजरिए से भी हेल्दी है।

मद्रास मिश्रण चिवड़ा

chivda recipe,

बूंदी, सेव, लहसुन की काली, मिर्च और साबुत मसाले के तीखे और क्लासिक मिश्रण से भरपूर यह एक स्वादिष्ट चिवड़ा है। चिवड़ा का यह मिश्रण साउथ इंडिया में बहुत फेमस है। चटपटे मसालों के मिश्रण से भरपूर इस मद्रास चिवड़ा को बनाना भी बहुत आसान है।

फलाहारी चिवड़ा

नवरात्रि और सावन व्रत में इस फलाहारी चिवड़ा को बनाकर खाया जाता है। फलाहारी चिवड़ा आलू, मूंगफली, ड्राई फ्रूट्स, करी पत्ते और मिर्च के तीखेपन से भरपूर होता है। फलाहारी चिवड़ा (बनारसी मटर चूड़ा रेसिपी) बनाने के लिए सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए दादी-नानी की इस सीक्रेट रेसिपी से बनाएं चिक्की

दाल चिवड़ा

चना दाल, मूंग दाल (मूंग दाल हलवा रेसिपी) , मसूर दाल समेत कई तरह के दाल को फ्राई कर इस चिवड़ा को बनाया जाता है। दाल चिवड़ा बनाने के लिए भीगे हुए दाल को डीप फ्राई कर लाल मिर्च, नमक, करी पत्ते और हरी के स्वाद से भरपूर इस दाल चिवड़ा को बनाकर आप हफ्ते 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं।

चनाचूर या बॉम्बे मिक्स

chivda recipe ingredients

बॉम्बे मिक्से के नाम से मशहूर इस चनाचूर की यह मसालेदार मिक्स है। रंगीन बूंदी, तली हुई मटर और मूंगफली का स्वादिष्ट और तीखा मिश्रण है। चनाचूर अन्य पोहा या मिक्सचर से बेहद अलग और स्वादिष्ट होता है। सर्दियों में इस चनाचूर मिक्स का मजा चाय के साथ ले सकते हैं।

मुरमुरा चिवड़ा

सर्दियों में लोग मुरमुरा से झाल मुरी, भेलपरी और चिवड़ा समेत कई तरह की स्नैक्स की रेसिपी बनाई जाती है। मुरमुरे, कॉर्नफ्लेक्स और मसाले के इस्तेमाल से बनाए जाते हैं। मुरमुरा का चिवड़ा बनाने के लिए हल्दी, नमक, हरी मिर्च, चाट मसाला और दूसरे मसालों का उपयोग कर इस चटपटे चिवड़ा को बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें : Bathua Recipes: बथुआ साग से बनाएं 5 तरह की मजेदार डिश, नोट करें रेसिपी

ओट्स चिवड़ा

poha chivda recipe

जो लोग डाइट फ्रिक होते हैं, उनके लिए ओट्स से बना यह चिवड़ा बेहद स्वादिष्ट है। इस ओट्स चिवड़ा में कद्दू के बीज, ड्राई फ्रूट्स, नट्स, मिर्च, करी पत्ती और कई तरह के मसाले का उपयोग कर इसे बनाया जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP