आज भी सभी के घरों में फ्रिज नहीं है, साथ ही गर्मियों में ऐसा कई बार होता है, जब हमें लंबे समय के लिए घर से दूर रहना पड़ता है। घर से दूर हैं तो गर्मियों में ठंडा पानी पीने की इच्छा तो होगी ही न। गर्मियों के दिनों में अक्सर प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी की जरूरत होती है। ऐसे में आप क्या करती हैं ताकि पानी ठंडा रहे। यदि आपको नहीं पता तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने घर के मटके, बॉटल और वॉटर टैंक के पानी को ठंडा कर सकती हैं।
मिट्टी के बर्तन में पानी रखें
बॉटल और दूसरे बर्तन के पानी को ठंडा करने से पहले आप पानी को मिट्टी के मटके या सुराही में भरकर रखें। मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर उसे ठंडे और छायादार जगह में रखें। पानी जब ठंडा हो जाए, तो उसे बॉटल या दूसरे बर्तन में रखकर इस्तेमाल करें।
गीले तौलिये का इस्तेमाल करें
पानी के बोतल या पानी वाले कंटेनर को ठंडा रखने के लिए आप गीले तौलिये का उपयोग करें। आप कोई भी पुराने टॉवल को पानी में भिगोकर निचोड़ लें और पानी के कंटेनर और बोतल में लपेटकर छायादार जगह में रखें। पानी ठंडी तो रहेगी साथ ही गर्म हवा के पड़ने से भी पानी गर्म नहीं होगी।
वाटर कूलर का उपयोग करें
आप यदि किसी लंबी यात्रा के लिए जा रहे हैं या लंबे वक्त तक घर से बाहर रहते हैं तो आप वाटर कूलर का उपयोग कर सकते हैं। वॉटर कूलर से पानी लंबे समय तक ठंडा रहेगा और यह आपके बजट के अंदर भी आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें: फ्रिज की तरह ठंडा होगा मटका अगर डालेंगे ये 4 चीजें
बर्फ का उपयोग करें
पानी को लंबे समय तक उपयोग करने के लिए पानी को बर्फ के अंदर रखें। पानी के बोल या कंटेनर को बर्फ के अंदर आधे हिस्से में रखें। इससे पानी लंबे समय तक ठंडा रहेगा।
पानी को बर्फ जमा लें
यदि आप कहीं घर से दूर जा रहे हैं, तो आप अपने पानी की बोतलोंको पहले से ही फ्रिजर में रखकर बर्फ जमा लें। बर्फ वाला ये पानी 5-7 घंटे के लिए ठंडा रह सकता है। जमे हुए पानी के बोतल से पानी बिल्कुल ठंडा रहेगा, जिसे आप ट्रेवल के दौरान पी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:मटका या फ्रिज: गर्मियों में किसका पानी पीना चाहिए?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों