पुराने टॉवल को फेंकने की जगह इन बेहतरीन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

अगर तौलिए को इस्तेमाल करते हुए एक लंबा वक्त बीत गया है और वह पुराना व बेकार हो गया है तो आप उन्हें इन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

amazing uses of old towel ideas

हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है। खासतौर से, डेली यूज में इस्तेमाल होने वाली चीजों की शेल्फ लाइफ थोड़ी कम ही होती है, क्योंकि लगातार इस्तेमाल से वह चीज घिस जाती है या फिर जल्दी पुरानी हो जाती है। ऐसी ही एक चीज है तौलिया। तौलिए का इस्तेमाल हर दिन घर में किया जाता है। लेकिन जब इसे बार-बार इस्तेमाल किया जाता है और धोया जाता है तो ना सिर्फ इसका कलर फेड होता है, बल्कि यह घिसने भी लगता है। कई बार तो तौलिया इतना पुराना हो जाता है कि वह घिसकर कुछ जगहों से फटने भी लगता है। ऐसे में वह इस्तेमाल के लायक नहीं बचता। अधिकतर महिलाएं इसे पोंछे के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। वहीं अगर यह ज्यादा घिस जाता है तो उसे बाहर फेंक देती हैं। लेकिन आप पुराने तौलिए को भी कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको पुराने तौलिए के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-

दें नया आकार

amazing uses of old towel inside

यह पुराने तौलिए को इस्तेमाल करने का एक बेहतरीन आईडिया है और इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। अगर आपका पुराना तौलिया साइज में बड़ा है तो ऐसे में आप उसे बीच से काटकर कॉर्नर को फोल्ड करके स्टिच करें। इस तरह आप पुराने तौलिए को छोटे बच्चों का तौलिया बना सकती हैं। या फिर किचन व घर में क्लीनिंग व डस्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप तौलिए को रूमाल के साइज में काटकर उसे कार्नर से स्टिच करें। इस तरह आप अपनी जरूरत के अनुसार रूमाल को तैयार कर सकती हैं। मैं खुद अक्सर पुराने तौलिए को इसी तरह दोबारा इस्तेमाल करना पसंद करती हूं।

इसे भी पढ़ें:पुरानी टी-शर्ट को फेंकने की जगह इस तरह करें इस्तेमाल

पालतू का बनाएं बेड

amazing uses of old towel inside

अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो ऐसे में आप पुराने तौलिए की मदद से उसका गद्दा तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप एक ही साइज के दो तौलिए लेकर उसके बीच रूई या फॉम भरें। अब उसके चारों कोनों व बीच से अच्छी तरह स्टिच करें। बस आपके पालतू का छोटा सा बेड बनकर तैयार है।

बनाएं कलरफुल पायदान

amazing uses of old towel inside

अगर आप अपने घर को एक मेकओवर देना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुराने कलरफुल तौलिए की मदद से पायदान बनाएं। इसके लिए आप पहले तौलिए को पतली-पतली स्ट्रिप में काट लें। इसके बाद स्ट्रिप की मदद से ब्रेड बनाती जाएं। अब आप इसे गोल-गोल घुमाती जाएं और सुई की मदद से पिनअप करती जाएं। इस तरह आप बेहद आसानी से अपनी पसंद के साइज का पायदान तैयार कर सकती हैं।पुराने जूतों को फेंके नहीं, ये 5 DIY तरीके से करें उनका दोबारा इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल


बनाएं बैग

amazing uses of old towel inside

पुराने टॉवल का रियूज करने का एक बेहतरीन तरीका है उसकी मदद से बैग बनाना। इसके लिए आप एक बड़ा टॉवल लेकर उसे फोल्ड करें। अब आप दोनों साइड से इसे स्टिच करें। इसके बादे आप एक दूसरे टावल की स्ट्रिप काटकर दोनों साइड से उसे स्टिच करें। आप इस बैग को बाजार जाते हुए ले जाएं और सामान को ले आएं या फिर आप इसे अपने घर के किसी कोने में टांगकर घर को आर्गेनाइज कर सकती हैं। किचन के पुराने सामान की मदद से सजाएं अपना आशियाना

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP