भारतीय मिर्च की इन किस्मों को मिले हैं GI Tag, देखें लिस्ट

भारत अपने खानपान और मसालों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, यहां ऐसे कई मसाले, सब्जी और खाद्य पदार्थों की किस्में हैं जिन्हें जीआई टैग मिला है।

 
chilli variety get gi tag,

भारत में मिलने वाली अन्य चीजों के अलावा, दूसरी और जो चीज है जिस पर हमें गर्व है वह है हमारे देश में मिलने वाले पारंपरिक साबुत मसाले। मसाले भोजन के स्वाद को बढ़ाते हैं, साथ ही इनसे हमें कई तरह के दूसरे स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। इन मसालों में सबसे मुख्य मसाला है मिर्च, जिसके बिना भारतीय भोजन का स्वाद अधूरा है। सब्जी से लेकर अचार और चटनी तक बिना मिर्च के अधूरी है। बता दें कि भारत में मिर्च की कई किस्में उगाई जाती हैं, जिनमें से कुछ खास को भारत सरकार ने जीआई टैग दिया है। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं मिर्च के उन पॉपुलर किस्मों के बारे में...

भूत जोलोकिया

 indian chilli get gi tag

असम की फेमस भूत जोलोकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्च के लिस्ट में शामिल है। इस खास तीखी मिर्च ने भारत में ही बल्कि दुनियाभर में खास लोकप्रिय है, तभी तो साल 2007 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च होने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई थी। गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम बनाने के बाद भारत सरकार ने इस मिर्च को साल 2008 में जीआई टैग दिया गया था।

गुंटूर मिर्च

आंध्र प्रदेश की शान गुंटूर मिर्च राज्य के अलावा भारत की भी शान है। गुंटूर मिर्च भारत के कुल निर्यात का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा होता है। इस गुंटूर मिर्च का उपयोग आमतौर पर स्वादिष्ट और मसालेदार व्यंजन के लिए बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें : क्या है कोरापुट काला जीरा चावल जिसे हाल ही में मिला है GI Tag, जानें इसका पोषण मूल्य और खासियत

खोला मिर्च

what is gi tag in india

गोवा के खोला जिले में उगाई जाने वाली यह मिर्च अपने अनोखे स्वाद, सुगंध और चमकीले रंग के लिए जानी जाती है। खोला मिर्च आमतौर पर आम के अचार से लेकर चटनी और मछली करी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मिर्च के तीखापन अचार, चटनी और सब्जी में अनोखा स्वाद और खुशबू लाता है।

हथेई मिर्च

मणिपुर की शान हथेई मिर्च को आमतौर पर उखरूल जिले में उगाया जाता है। यह मिर्च अपने अनोखे स्वाद, सुगंध और गहरे रंग के लिए मशहूर है। इस मिर्च को भारत सरकार की ओर से साल 2021 में जीआई टैग मिला था। चमकीले रंग का यह मिर्च करीब 8-9 इंच लंबी होती है।

इसे भी पढ़ें :लाल चींटी की चटनी से लेकर काले चावल तक, उड़ीसा के इन 7 प्रोडक्ट्स को मिला GI टैग

डल्ले खोरसानी

gi tag list

मोमो चटनी तो सभी को पसंद है, जो खासतौर पर तीखी लाल मिर्च से बनाई जाती है। डल्ले खोसानी दार्जिलिंग में उगाई जाती है और इस मिर्च का उपयोगखासतौर पर अनोखा स्वाद और सुगंध पाने के लिए मोमो चटनी में इस्तेमाल किया जाता है। इस मिर्च को साल 2020 में जीआई टैग मिला था और इसे दार्जिलिंग के अलावा सिक्किम और आस पास के क्षेत्रों में भी उगाया जाता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP