वैलेंटाइन वीक चल रहा है, किसी भी प्रेमी या कपल के लिए यह हफ्ता बेहद खास होता है। ऐसे तो आप अपने पार्टनर को कभी भी खास फील करा सकते हैं, लेकिन वैलेंटाइन वीक कपल के लिए बहुत खास होता है। लोग रोज डे से लेकर चॉकलेट डे तक इस वैलेंटाइन वीक के अलग-अलग दिन अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि कल यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाएगा, जिसमें आप अपने पार्टनर का मुंह मीठा चॉकलेट के बजाए इन टेस्टी डेजर्ट से कर सकते हैं।
चॉकलेट ब्राउनी
ब्राउनी किसी भी खास अवसर के लिए टेस्टी डेजर्ट हो सकती है, पार्टनर को खुश करने के लिए यह बेस्ट है। बेकरी से खरीदने के अलावा आप इसे घर पर ही कुछ सामग्री की मदद से बना सकते हैं। चॉकलेट ब्राउनी आपके पार्टनर को भी खूब पसंद आएगा और साधारण चॉकलेट देने के बजाए ब्राउनी से मुंह मीठा करने का बढ़िया तरीका है।
चॉकलेट पिज्जा
यदि आपके पार्टनर को मीठा खाना बहुत पसंद है, तो चॉकलेट पिज्जा से बढ़िया कुछ और हो ही नहीं सकता। चॉकलेट सॉस, स्ट्रॉबेरी और ड्राई फ्रूट्स की टॉपिंग से तैयार यह पिज्जा बाकी पिज्जा के वैरायटी से बेहद अलग और टेस्टी है।
इसे भी पढ़ें: Valentine's Day: पार्टनर के साथ इन जगहों पर हॉट चॉकलेट का मजा लें
कप केक
हैवी केक के बजाए यह कप केक अपने साथी का मुंह मीठा कराने के लिए परफेक्ट डेजर्ट है। कप केक या मफीन को आप कई सारे फ्लेवर में बना सकते हैं, लेकिन चॉकलेट डे के लिए आप स्पेशल चॉकलेट कप केक बनाएं। बनाने में आसान और कम समय में तैयार होने वाला यह डेजर्ट आपके डेट को परफेक्ट बना सकता है।
चॉकलेट पुडिंग
कुरकुरे और क्रंची टॉपिंग के साथ तैयार यह चॉकलेट पुडिंग आपके रोमेंटिक डेट के लिए बेस्ट है। क्रीम, आइसक्रीम या फिर हॉट चॉकलेट सॉस के साथ उसे सर्व करें और पार्टनर का मुंह मीठा करें। झटपट तैयार होने वाला यह डेजर्ट आपके डेट नाइट के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें: Valentine's Day Special: रोमांटिक है पार्टनर तो वेलेंटाइन डे पर उसके साथ खाएं ये फूड
पेस्ट्री
बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई पेस्ट्री खाना पसंद करते हैं, चॉकलेट डे पर यदि आप डेट प्लान कर रहे हैं, तो पेस्ट्री से अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता। बड़ा सा केक कट करने के बजाए पेस्ट्री कट करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह समय और खाने दोनों की बर्बादी को रोकता है, साथ ही टेस्टी हो तो लोग इसे खाना पसंद करते हैं।
इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों