सावन में बनारस घूमने की कर रहे हैं तैयारी, तो काशी के इन घाटों को जरूर करें विजिट

Famous Ghat Kashi Nagri: अगर आप सावन महीने में शिव नगरी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो वहां पर मौजूद इन घाटों पर जाना न भूलें। चलिए जानते हैं उन मशहूर घाटों के बारे में । 

 
ghat is best for Ganga Aarti in Varanasi

काशी नगरी को बेहद पूजनीय और पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि वाराणसी में मरने वाले व्यक्तियों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा यहां पर कई घाट मौजूद जहां पर लोग स्नान कर भगवान शिव के दर्शन करते हैं। वैसे तो पूरे साल यहां पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन सावन के महीने रोजाना यहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों के करीब पहुंच जाती है। अगर आप भी इस सावन काशी नगरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां स्थित इन पांच घाटों को घूमना न भूलें।

महादेव नगरी के इन दिव्य घाटों को करें विजिट

Varanasi Ghat

भगवान शिव की नगरी काशी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ शहर है। यह एक ऐतिहासिक जगह है, जो हिंदुओं के लिए दिल के काफी करीब है। वाराणसी में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी-विश्वनाथ विराजमान है। इस नगरी को काशी विश्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है।

अस्सी घाट

खूबसूरत और पर्यटक स्थल में शामिल अस्सी घाट दक्षिणी घाट है। यह गंगा और अस्सी नदियों क संगम पर मौजूद है। इस स्थान पर होने वाली आरती लोगों के लिए काफी महत्व रखती है। इस घाट को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस घाट के दर्शन करने वाले लोगों को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

दशाश्वमेध घाट

Varanasi Best Ghat

बनारस में प्रमुख घाटों में शामिल दशाश्वमेध घाट उनमें से एक है। यह विश्वनाथ मंदिर के पास में स्थित है और अद्भुत घाटों में से एक माना जाता है। अगर आप वाराणसी यात्रा पर गए हैं तो यहां पर होने वाली आरती को देखना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-वाराणसी के सबसे चर्चित और पवित्र घाट, यहां डुबकी लगाने मात्र से पापों का होता है अंत

तुलसी घाट

बनारस के घाटों में स्थित तुलसी घाट का नाम तुलसीदास जी के नाम पर रखा गया है। तुलसीदास रामचरितमानस लिखते समय बनारस में रहते थे। इसके अलावा इस घाट को लोलार्क घाट के नाम से जाना जाता था।

ललिता घाट

Lalit Ghat

काशी नगरी पर स्थित पशुपतिश्र्वर मंदिर ललिता घाट पर स्थापित है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त इस घाट के दर्शन करते हैं उन् पर भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।

इसे भी पढ़ें- कोणार्क सूर्य मंदिर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP