भारत घूमने व काफी कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां के हर राज्य में आपको कुछ ना कुछ नया देखने व जानने को मिलेगा। इसी लिस्ट में शामिल है राजस्थान। एक शाही राज्य के रूप में राजस्थान को अपने राजसी महलों और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। हालांकि, यहां पर कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क भी स्थित है, जो आपको प्रकृति और वन्य जीवन के बेहद करीब लेकर जाएंगे। अगर आप वाइल्डलाइफ एडवेंचर और खूबसूरत नज़ारों को देखने का सपना देख रहे हैं, तो राजस्थान के ये नेशनल पार्क एकदम सही डेस्टिनेशन है।
बाघों की गड़गड़ाहट से लेकर फ्लेमिंगो के शांत नज़ारे तक, ये पार्क भारत की समृद्ध जैव विविधता की एक आकर्षक झलक पेश करते हैं। चाहे आप नेचर लवर हो या शहरी जीवन की भीड़भाड़ से दूर, कुछ वक्त शांतिपूर्वक तरीके से बिताना चाहती हो तो ऐसे में आपको राजस्थान के इन नेशनल पार्क को जरूर देखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको राजस्थान में मौजूद कुछ बेहतरीन नेशनल पार्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी अपनी ट्रैवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें-कर्नाटक में बच्चों के साथ जाएं बांदीपुर नेशनल पार्क घूमने, जानें प्रति व्यक्ति टिकट पर कितना आएगा खर्च
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
जब बात राजस्थान के नेशनल पार्क की बात हो तो उसमें रणथंभौर नेशनल पार्क का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह नेशनल पार्क राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है और अपने राजसी बंगाली टाइगर के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह नेशनल पार्क अपने समृद्ध इतिहास और प्रचुर वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। पार्क में आपको प्राचीन खंडहरों भी देखने को मिलेंगे, जिसमें रणथंभौर का किला भी शामिल है। यहां पर जंगल सफारी करते हुए इन खंडहरों को देखने का अपना एक अलग ही आनंद है। विशेष रूप से सुबह या देर दोपहर में बंगाली टाइगर को देखने की संभावना बढ़ जाती है। पार्क में आपको बंगाली टाइगर तेंदुए, हिरण और कई प्रकार की पक्षी प्रजातियों को देखने का अवसर भी मिलेगा।
केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park)
अगर आप एक बर्ड वॉचर हैं तो आपका केवलादेव नेशनल पार्क को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। यह जगह बर्ड लवर के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इस नेशनल पार्क को पहले भरतपुर बर्ड सैन्चुरी के नाम से जाना जाता था और यह एक यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। पार्क में पक्षियों की 370 से अधिक प्रजातियां हैं, जिनमें दुर्लभ साइबेरियन क्रेन और रंगीन पेंटेड स्टॉर्क आदि भी शामिल हैं। इस नेशनल पार्क में सर्दियों के महीने में माइग्रेट पक्षियों को देखने का अवसर भी मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें-नेचर लवर को जरूर देखनी चाहिए असम में मौजूद ये वाइल्डलाइफ सैन्चुरी
डेजर्ट नेशनल पार्क (Desert National Park)
जब आप राजस्थान में हैं तो आपको एक बार डेजर्ट नेशनल पार्क को भी जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। जैसलमेर के पास थार रेगिस्तान में डेजर्ट नेशनल पार्क एक बेहद ही अद्भुत जगह है। 3000 वर्ग किलोमीटर में फैला यह पार्क थार रेगिस्तान की अद्भुत सुंदरता को दर्शाता है। यहां पर आप गंभीर रूप से लुप्तप्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के साथ-साथ कई अन्य रेगिस्तानी प्रजातियों को देख सकते हैं। यह पार्क आपको बिल्कुल ही अलग व अनोखा एक्सपीरियंस देता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों