Best Family Adventure Treks: इन 5 ट्रैक पर अपने बच्चों को जरूर घुमाने ले जाएं

ट्रैकिंग के एक्सपीरियंस का बच्चे भरपूर मजा ले सकें, इसके लिए उन्हें इन 5 खूबसूरत ट्रैक्स पर जरूर ले जाएं। 

take your kids with you on trek main

रोजमर्रा की जिंदगी से फुर्सत पाकर हम जब भी हॉलीडे पर जाते हैं तो पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाते हैं। खूबसूरत एंबियंस और शुद्ध ताजा हवा के बीच हमें खुशी का अहसास होता है। हमें ये भी लगता है कि घूमने की शुरुआत करने में हमने देरी की, बहुत पहले ही हमें इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए थी। अपने लिए हम चीजें भले ही बदल नहीं सकते हों, लेकिन अपने बच्चों को नेचुरल एंबियंस वाली एक्साइटिंग जगहों पर घुमाकर हम उन्हें ढेर सारी मस्ती करने का मौका दे सकते हैं।

बच्चों को आता है मजा

treks for kids best

आमतौर पर बड़ों के लिए ट्रेकिंग थका देने वाली होती है। ऊंची चढ़ाई वाली जगहों पर बड़े लोगों का एनर्जी लेवल कम होने लगता है और स्टेमिना ज्यादा ना हो तो थोड़ी चढ़ाई के बाद ही शरीर दर्द करने लगता है, लेकिन बच्चों को ऐसी परेशानी नहीं होती। बच्चों की बॉडी ज्यादा लचीली होती है और उनका एनर्जी लेवल भी बड़ों की तुलना ज्यादा होता है, इसीलिए बच्चों को ट्रेकिंग करने में खूब मजा आता है। ट्रेकिंग करने से बच्चों को व्यावहारिक दुनिया के बारे में बहुत सी नई चीजें पता चलती हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। साथ ही बच्चे अपना काम खुद करना भी सीख जाते हैं। अगर आप अपने बच्चों को अपनी तरह ट्रेकिंग में माहिर बनाना चाहती हैं तो आप उन्हें इन जगहों पर जरूर लेकर जाएं

इसे जरूर पढ़ें: सोलो ट्रेवल में अपनी सेफ्टी से जुड़ी इन 10 अहम बातों का रखें ध्यान

Deoriatal-Chandrashila trek

अगर आप अपने बच्चे को ट्रेकिंग पर ले जाने की शुरुआत कर रहे हैं तो यह ट्रेक उसके लिए बेस्ट है। यहां बच्चा आसानी से चढ़ाई कर सकता है और यहां प्रकृति के करीब रहते हुए बच्चे को कुदरती वातावरण के बारे में भी बहुत कुछ समझने का मौका मिलता है। यहां आसपास घने जंगल हैं, साथ ही यहां कई प्रजाति की चिड़ियां भी बच्चों को आकर्षित करती हैं। यहां बच्चे हरी-भरी घास में घूमने पर बहुत एक्साइटेड फील करेंगे। यहां चंद्रशिला पहुंचने पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ नजर आते हैं

Tadiandamol Trek

View this post on Instagram

Onto the next peak #tadiandamol #trekking #nature #peaceful

A post shared by Umaibi (@khumankhaba) onAug 16, 2017 at 6:26am PDT

कुर्ग में Tadiandamol कर्नाटक का तीसरा सबसे बड़ा पर्वत है। यहां चढ़ाई थोड़ा मुश्किल है। बच्चों के साथ यहां ट्रेकिंग करने में आपको दो से तीन दिन लग सकते हैं। यहां आपको शोला फॉरेस्ट्स की खूबसूरती नजर आएगी। यहां आप सूर्योदय के साथ ही चढ़ाई की शुरुआत कर सकती हैं। यहां कॉफी, इलाएची और काली मिर्च के पौधे देखे जा सकते हैं।

केदारकांठा ट्रैक पर घूमना है एक्साइटिंग

View this post on Instagram

#Kedarkantha# is one of the best winter trek and a great opportunity for trekkers to see the natural beauty. It is located within Govind wild life sanctuary in Uttarkashi District, india and the altitude of 12,500ft (3810m) in Garhwal Himalayas. It is a easy moderate trek and is a great option for beginners. Kedarkantha trek is surrounded by beautiful snow peaks and each campsite is unique in its beauty. #Bestime# to visit during the month of December, January, March and April due to the amount of snow. We organize various treks in himalayas. Use our online booking form or you can Contact us +91 9837547595 [whats app],+91 9456172010 Mail us - [email protected] More Details - http://www.himalayanclimber.com http://www.himalayanclimber.com

A post shared by Himalayan Climber (@himalayan_climber) onAug 17, 2017 at 12:19am PDT

यहां बच्चों को सर्दियों में ट्रेकिंग के लिए लाना बहुत अच्छा है। यहां बर्फ पर बहुत सारे कैंप देखने को मिलते हैं। हालांकि यहां के नजारे देखने में काफी एक्साइटिंग हैं, लेकिन बर्फ के बीच चढ़ाई करना सामान्य जंगल की तुलना में थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। यहां ठंड से बचने के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इससे बच्चों को लाइफ स्किल्स सिखाई जा सकती हैं।

Har ki Dun

View this post on Instagram

#Harkidun #trek #and #bali #pass #himalayashelter #uttarakhand

A post shared by Surendra Rana (@surendra3657) onAug 3, 2017 at 9:05am PDT

इस ट्रैक को जैक गिब्सन ने खोजा था, जो ब्रिटिश पर्वतारोही थे और दून स्कूल में टीचर हुआ करते थे। जैक गिब्सन ने जब यह ट्रैक खोजा था, तब वह अक्सर अपने छात्रों को इस ट्रैक पर घुमाने के लिए ले जाते थे। यहां सुपिन नदी के किनारे के नजारे बच्चों में नया जोश जगा देते हैं। साथ ही स्थानीय निवासियों का सादगी भरा जीवन भी बच्चों को नया नजरिया देता है।

भृगु झील

View this post on Instagram

A perfect stream cutting across the campsite which looks exactly like the sketches of mountains I used to make when I was a kid. . Photo and caption courtesy ~ @latteshot 👈 #follow Location: Bhrigu Lake, India . Tag us or hashtag your photographs & videos with #PureExplore to get them featured in our gallery and also for a chance to win discounts on treks and camping holid . Our Twitter and Facebook handle - PureExplore #followus . Check out our website by clicking on the link in our bio section. . For any further query or doubts, feel free to mail us at [email protected] . #trekking #camping #hiking #ttot #adventure #outdoors #travel #inspire #explore #hiking #Himalayas #mountains #instatravel #instadaily #instalike #photooftheday #landscape #earthporn #wanderlust #mountainlife #lake #travelphotography #TravelGram #manali #bhrigulake

A post shared by Pure Explore (@pureexplore) onAug 17, 2017 at 11:38pm PDT

अगर आप बच्चों को हिमालय के ट्रैक पर ले जाना चाहती हैं तो उन्हें भृगु झील वाले ट्रैक पर जरूर ले जाएं। यहां घोड़ों को घास चरते हुए देखना, सेब के बागों की खूबसूरती निहारना बेहतरीन एक्सपीरियंस है। यहां लाहौल, पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतों को देखना आंखों को सुकून देता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP