विदेश में हनीमून के लिए लंदन-पेरिस नहीं, Tere Bin गाने के शूट लोकेशन को बनाएं डेस्टिनेशन

अक्सर लोग अपने फेवरेट स्टार्स को फॉलो करते हैं। वह जहां घूमने जाते हैं, उन्हें भी वहां जाना पसंद होता है। 

 

romantic place for honeymoon couples

'सिंबा' फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान के गाने ‘तेरे बिन’ गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। फिल्म को एक बेहद प्यारे लोकेशन पर शूट किया गया है, जहां के साफ वातावरण और सुंदर हरे-भरे पेड़ के नजारे ने हर किसी को आकर्षित किया है।

अगर आप विदेश में कहीं घूमने जाना चाह रहे हैं और आप लंदन-पेरिस की जगह किसी अलग लोकेशन पर जाने का सोच रहे हैं, तो ‘तेरे बिन’’ के शूटिंग लोकेशन पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाने में नदर आ रहे कुछ सुंदर लोकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जो आपके हनीमून ट्रिप को यादगार बना देगी।

विदेश की इन जगहों पर हुई है ‘तेरे बिन’ की शूटिंग

visit in switzerland

तेरे बिन गाना स्विटजरलैंड की सड़कों, शहरों और सुंदर पहाड़ों पर शूट किया गया है। इस खूबसूरत जगह घूमने का सपना किसका नहीं होता। अगर आपको हनीमून के लिए जाना ही है, तो आप इस लोकेशन को चुन सकते हैं। आपको हम इस आर्टिकल में स्विट्जरलैंड की कुछ फेमस जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में नजर आ रहे त्रिपाठी कोठी का इतिहास है सदियों पुराना, इस तरह दोस्तों के साथ आप भी जाएं देखने

ग्रिंडेलवाल्ड गांव

Switzerland famous place

स्विटजरलैंड का ग्रिंडेलवाल्ड गांव घूमने के लिए आपको पसंद आएगा। क्योंकि यहां के शांत वातावरण में अकेले समय बिताने के लिए लोग यहां जाते हैं। यहां आप लंबी पैदल यात्रा, स्कीइंग और सुंदर हरा-भरा नजारा देखने जा सकते हैं। आपको यह जगह इसलिए पसंद आएगी, क्योंकि यहां आपको ज्यादा भीड़ नहीं देखने को मिलेगी। पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताना है, तो यहां जाने का प्लान बना लें। तेरे बिन गाने में भी आपको ग्रिंडेलवाल्ड गांव के पहाड़ों का नजारा देखने को मिलेगा। यह विदेश में हनीमून के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- पुष्पा 2 की शूटिंग लोकेशन पर घूमने का बनाएं प्लान, 3 दिनों में ट्रिप हो जाएगा पूरा

फेयरी टेल कैसल

places to visit in switzerland

गाने में आपको एक जगह नजर आ रही होगी, जहां सारा अली खान ग्रीन मल्टी कलर साड़ी में रणवीर के साथ लेक के किनारे बैठी हैं। गाने में आप दोनों स्टार्स को लेक के किनारे एक चेयर पर बैठे हुए देख सकते हैं। बता दें कि यह नजारा फेयरी टेल कैसल का है। अगर आप स्विट्जरलैंड में हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यहां घूमने जाना न भूलें।

ग्रुयेरेस

गाने में आपको स्विट्जरलैंड के ग्रुयेरे जिले में स्थित ग्रुयेरेस शहर का नजारा भी देखने को मिलेगा। इसमें दोनों स्टार्स ग्रुयेरेस की शांत सड़कों पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। शहर में स्थित ग्रुयेरेस कैसल नाम से एक इमारत है, जो 13वीं शताब्दी से स्विट्जरलैंड के एक हरी-भरी पहाड़ी पर स्थित है। यह इमारत जितनी बाहर से सुंदर है, उतनी ही अंदर से भी सुंदर है। अगर आप स्विट्जरलैंड जा रहे हैं, तो इस जगह को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP