herzindagi
statue of unity sardar patel statue

इंडिया के इस राज्य में वर्ल्ड का सबसे ऊंचा स्टैचू हो रहा है तैयार, न्यूयॉर्क और चीन भी रह जाएंगे पीछे

इंडिया के इस राज्य में वर्ल्ड का सबसे ऊंचा स्टैचू बनने जा रहा है। इस स्टैचू के तैयार होते ही न्यूयॉर्क और चीन पीछे रह जाएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-16, 11:29 IST

इंडिया के इस राज्य में वर्ल्ड का सबसे ऊंचा स्टैचू बनने जा रहा है। इस स्टैचू के तैयार होते ही न्यूयॉर्क और चीन पीछे रह जाएंगे। गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी’ लगभग बनकर तैयार है। इस प्रतिमा के बनने के बाद न्यूयॉर्क और चीन इंडिया से पीछे रह जाएगा। 

ये स्टैचू इंडिया के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये स्टैचू देश-विदेश के टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। 182 मीटर ऊंचा ये विशाल स्टैचू आपका ध्यान खींच लेगा और इसे 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' नाम दिया गया है। 

statue of unity sardar patel statue

न्यूयॉर्क और चीन भी रह जाएंगे पीछे 

आजतक आपने न्यूयॉर्क की 'स्टैचू ऑफ लिबर्टी' की ऊंचाई के चर्चे सुने होंगे। साथ ही रियो डी जनेरो में 'क्राइस्ट द रिडीमर' प्रतिमा के भी काफी चर्चें हैं। न्यूयॉर्क शहर की पहचान 'स्टैचू ऑफ लिबर्टी' की ऊंचाई 93 मीटर है जबकि रियो डी जेनेरो की 'क्राइस्ट द रिडीमर' प्रतिमा 38 मीटर ऊंची है। 

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति अब चीन नहीं भारत के पास होगी। भारत ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अभी तक दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का नाम 'चीन की स्प्रिंग टेंपल बुद्धा' बताते थे। 

Read more: भगवान की ये 7 मूर्तियां जो कई मीलों की दूरी से भी आती हैं नजर

गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास बनाई जा रही दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' अब बनकर लगभग तैयार है। गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से महज 3.32 किलोमीटर की दूरी पर इस विशालकाय प्रतिमा को बनाया गया है। 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' बनाए जाने की घोषणा के बाद सबसे पहले इस प्रॉजेक्ट के लिए 'सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट' का गठन किया गया था। साल 2014 में गुजरात सरकार ने कंस्ट्रक्शन का ठेका एक मल्टी-फर्म कंसोर्टियम को सौंप दिया। इस कंसोर्टियम में माइकल ग्रेव्स आर्किटेक्चर ऐंड डिजाइन और टर्नर कंस्ट्रक्शन जो इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' बना चुकी है। 

statue of unity sardar patel statue

ये प्रतिमा लगभग पूरी हो चुकी है और 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे। सात किलोमीटर की दूरी से 182 मीटर ऊंची यह विशाल प्रतिमा आपको दिखने लेगी।  चूंकि, यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ती होगी तो इसे देखने के लिए भी देश-विदेश से लोग आएंगे। इससे गुजरात के पर्यटन उद्योग के बढ़ने की पूरी संभावना है। बता दें कि गुजरात में पर्यटक अहमदाबाद के अलावा सोमनाथ, द्वारका, गिर जंगल देखने भी पहुंचते हैं। 

Read more: भगवान हनुमान की ऐसी मूर्तियां जिन्हें देखने के लिए आप करना चाहेंगी कई मीलों का सफर

'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की खासियत 

गुजरात में बन रहे 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की खास बात ये है कि इसके अंदर दो लिफ्ट रखी गई हैं। ये प्रतिमा बाहर से जितनी भव्य है अंदर से उतनी ही मनमोहक होगी। 

 

'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के अंदर बनी लिफ्ट यहां आने वाले टूरिस्ट्स को ऊपर तक ले जाएंगी जहां सरदार पटेल के दिल के पास एक गैलरी बनाई गई है। यहां से टूरिस्ट्स को सरदार पटेल वैली का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा।

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।