जून-जुलाई में 6-10 डिग्री होता है इन जगहों का तापमान, छुट्टियों में करें एक्सप्लोर

बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही घूमने के प्लान बन जाते हैं। गर्मियों में मन भी ऐसी जगह जाने का करता है, जहां ठंडा मौसम हो। चलिए इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएं जो जून-जुलाई में भी ठंडी रहती हैं। 

 
coolest Places In India During Summer

हर समर वेकेशन में मेरे पापा और मम्मी हमें देहरादून के वॉटर पार्क्स ले जाते थे। हमने प्लान करके रखते थे कि गर्मियों की छुट्टियों में कौन-कौन से वॉटर पार्क्स घूमने हैं। देहरादून से बाहर कभी नहीं गए लेकिन उन दिनों वह हमारी वेकेशन होती थी।

आजकल तो मां-बाप पहले से ही बच्चों के साथ ट्रिप प्लान कर लेते हैं। समर वेकेशन का मजा भी तब आता है जब आप गर्मियों में ऐसी जगहों पर जाएं जहां का मौसम ठंडा हो।

आज इस लेख में हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो भीषण गर्मी में ठंडक पहुंचाती हैं और जहां का मौसम जून और जुलाई में भी सुहाना रहता है।

केदारनाथ

visit kedarnath in june

चार धाम की यात्रा में केदारनाथ का अपना एक अलग महत्व है। एक समय था जब यहां पहुंचना कठिन था, लेकिन आज यहां पहुंचना आसान है। उत्तराखंड में स्थित इस जगह पर भगवान शिव का वास होता है। इतना ही नहीं भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक लिंग केदारनाथ कहलाता है।

आप बच्चों के साथ इस जगह के दर्शन करने जा सकते हैं। ऑनलाइन कई सारे टूर पैकेज में से फैमिली पैकेज चुनें और इस जगह को एक्सप्लोर करें। अगर यहां के तापमान की बात करें तो बारिश के चलते अभी भी यह जगह ठंडी होगी। जून में भी यहां मिनिमम तापमान 4 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है।

इसे भी पढ़ें: जून की तपती गर्मी में भारत की इन हसीन और ठंडी जगहों पर घूमने पहुंचें

स्पीति वैली

गर्मियों में घूमने के लिए स्पीति सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां चंद्रताल, सूरज ताल, धंकार मोनेस्ट्री, कुंजुम पास जैसी कई जगहें हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जून में भी यह जगह बर्फ से ढकी होती है। ऐसे में हो सकता है कि जब आप यहां जाएं तो वैली बर्फ की चादर से ढकी हो। यहां का मिनिमम तापमान कई बार -2 डिग्री सेंटीग्रेड तक होता है।

सोनमर्ग

visit sonmarg in june

अगर अब तक आपने कश्मीर नहीं देखा है तो इस बार गर्मियों में छुट्टियों में बच्चों समेत कश्मीर ही घूम आइए। अप्रैल से जून सोनमर्ग घूमने का अच्छा समय भी होता है और इस समय वहां टेंपरेचर 7 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होगा। पहली बार बच्चे शिकारा बोट की राइड करके बेहद खुश भी होंगे।

इसके अलावा आप सोनमर्ग में गंडोला राइड, जीफ सफारी, फेमस ट्यूलिप्स गार्डन, म्यूजियम और बहुत कुछ देख सकते हैं। इसके साथ-साथ कश्मीरी कुजीन का आनंद और असली पशमीना शॉल की शॉपिंग भी की जा सकती है।

कल्पा

visit kalpa in june

अगर आपको लगता है हिमाचल में घूमने के लिए बस शिमला और सोलांग वैली ही है, तो आप गलत हैं। इस बार छुट्टी मनाने के लिए किन्नौर के कल्पा गांव में आएं। यहां सतलज नदी के किनारे कोई अच्छा-सा फैमिली रिजॉर्ट बुक करें और ठंडी-ठंडी हवा के साथ अपने खाने को एन्जॉय करें। यह जगह खूबसूरत मोनेस्ट्री के साथ-साथ मंदिरों के लिए जानी जाती है। अपने बच्चों को यहां सेब के बागान भी दिखाएं। कल्पा का मिनिमम टेंपरेचर इन दिनों 7 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है।

इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ इंडिया गेट पर इन चीजों को करना ना भूलें

सेला पास

इस बार बच्चों के साथ हिमाचल और उत्तराखंड छोड़कर कहीं और जाना चाहते हैं तो आप नॉर्थ ईस्ट की सैर करके आ सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 78 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह है। यह डेस्टिनेशन अभी ज्यादा एक्सप्लोर नहीं की गई है। अगर भीड़भाड़ से अलग आप सुकून की जगह तलाश कर रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश का तवांग शहर और सेला पास दर्रा अच्छा विकल्प है। यहां आप ट्रेल हाइकिंग कर सकते हैं और सुंदर झीलों के पास पिकनिक मना सकते हैं। जून के महीने में यहां का तापमान मिनिमम 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है।

इसी तरह भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां का मौसम जून और जुलाई में भी ठंडा रहता है। आप बच्चों के साथ जहां भी जाएं पहले उन जगहों का तापमान और आसपास की टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी जरूर लें। अपनी आइटनिररी अच्छी तरह से तैयार करें और छुट्टियों को यादगार बनाएं।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik & Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP