पठानकोट पंजाब का एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। इसका एक समृद्ध इतिहास है और यहां पर देखने लायक कई बेहतरीन जगहें हैं। पठानकोट में आपको फोर्ट से लेकर कई खूबसूरत मंदिर स्थित हैं। इसके अलावा यहां की हरियाली और बेहतरीन दृश्य आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे। वैसे पठानकोट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपके पास नई चीजों को एक्सपीरियंस करने के लिए काफी कुछ है। पंजाब में मुक्तेश्वर मंदिर से लेकर नूरपुर फोर्ट आदि कई जगहों पर घूम सकती हैं और यहां के आध्यात्मिक पक्ष से लेकर इतिहास से रूबरू हो सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको पठानकोट में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको पठानकोट में रहते हुए एक बार जरूर देखना चाहिए-
मुक्तेश्वर मंदिर में करें दर्शन
पठानकोट में हॉलिडे वेकेशन के दौरान आपको सबसे पहले प्रसिद्ध मुक्तेश्वर मंदिर के दर्शन करने चाहिए। यह पठानकोट से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर को पूरे शहर में सबसे अधिक पवित्र स्थान माना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और करीबन 350 साल पुराना है। यह मंदिर मुक्तेश्वर के शिखर पर स्थित है। पठानकोट में इस मंदिर में दर्शन करना सबसे बेहतरीन एक्टिविटीज में से एक माना जाता है।
नूरपुर किले में घूमने जाएं
नूरपुर का किला पठानकोट के टॉप अट्रैक्शन में से एक है और इसलिए हर किसी को यहां पर एक बार जरूर जाएं। किला पठान राजपूतों के शासनकाल के गौरवशाली दिनों को प्रदर्शित करता है। किले के नाम के पीछे की कहानी यह है कि शाहजहाँने इसका नाम अपनी पत्नी नूरजहाँ के नाम पर रखा था। किले के अंदर एक कृष्ण मंदिर है जो अनादि काल से सैकड़ों पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित कर रहा है। भूकंप के कारण इसकी संरचना को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन अभी भी यह पठानकोट में गर्व से खड़ा है। यह स्थान न केवल दिन बिताने के लिए एक शानदार जगह है, बल्कि शहर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में भी जानकारी देता है। आप किले में अद्भुत तस्वीरें भी क्लिक कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- राफ्टिंग से लेकर बर्ड वॉचिंग के लिए बेहतरीन प्लेस है कोलाड, जरूर जाएं घूमने
रंजीत सागर बांध को देखें
पठानकोट में करने के लिए अनोखी चीजों में से एक रंजीत सागर बांध का दौरा करना भी है जो रावी नदी पर स्थित है। यह पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी घूमने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। बांध पंजाब के इंजीनियरों की कड़ी मेहनत को दर्शाता है। यह बांध पूरे पंजाब की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है। इसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है। आप नदी पर स्थित बांध के आसपास टहल सकती हैं और एक अच्छा वक्त बिता सकती हैं।
नोवेल्टी मॉल में करें शॉपिंग
पठानकोट में सबसे अच्छी चीजों में से एक पठानकोट के इस प्रसिद्ध मॉल में घूमने जाना भीहै। यह शहर के सबसे लोकप्रिय मॉल में से एक है। नोवेल्टी मॉल में एक पीवीआर भी है। आप पीवीआर में फिल्म देख सकती हैं, शॉपिंग का लुत्फ उठा सकती हैं। बाद में, आप फूड कोर्ट में अपने टेस्ट बड को शांत कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बेहद रोमांचित है कुन्नूर की ये ख़ूबसूरत जगहें, टेंशन भूल मिलेगा सुकून का एहसास
शाहपुरकंडी किले को करें एक्सप्लोर
पठानकोट का अपना एक समृद्ध इतिहास है। यहां पर नूरपुर किले के अलावा आप शाहपुरकंडी किले को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। शाहपुरकंडी किला पठानकोट शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। यह किला रावी नदी पर स्थित है और यहां से कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य नजर आते हैं जो आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देंगे। कहा जाता है कि यह किला शाहजहाँ के एक प्रमुख द्वारा बनवाया गया था और यह 16 वीं शताब्दी का है। किले का एक किनारा अब एक रेस्टहाउस है, जहां आप रुकने का आनंद ले सकती हैं।
अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आप शायद यहां ना घूम पाएं। लेकिन एक बार हालात नियंत्रण होने के बाद आप इन जगहों पर जाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- travel websites and social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों