केरल हमारे भारत का मुख्य पर्यटन स्थल है जो अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने आते हैं।इसकी ख़ूबसूरती की वजह से न्यू मैरिड कपल यहां हनीमून के लिए भी आते हैं।अगर आप प्रकृति की सुंदरता और शांति का मज़ा लेना चाहते हैं तो केरल के इन ऑफबीट डेस्टिनेशन पर घूमना आपके और आपके परिवार के लिए हमेशा याद रहने वाली यात्रा होगी।
यह दक्षिण के कल्पेट्टा शहर से केवल 8 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है।चेंबरा पीक यहां की सबसे ऊंची चोटी है जो पश्चिमी घाट का ही एक हिस्सा है।यह एडवेंचर पसंद लोगों के लिए बहुत अच्छी ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है लेकिन इसके लिए पहले आपको फॉरेस्ट ऑथोरिटी से परमिशन लेनी होती है।यहां जाने वाले रास्ते के बीच में एक हर्ट-शेप झील भी है यहां आने वाले सैलानियों को सजह ही रिझा लेती है। केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
इसे जरूर पढ़ें: हनीमून पर जा रही हैं केरल तो ये 10 जगहें देखना ना भूलें
पश्चिमी घाट की बाहों में पसरा नेल्लीयमपथी को ‘गरीबों का ऊंटी’ भी कहा जाता है।यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो अपनी सुंदरता से सहज ही आपको रिझा लेगा।यहां का हरा भरा माहौल,चाय के बागान और ऊंचे पहाड़ आपको इस जगह के प्रति दिवाना बना देंगे।यह केरल के पलक्कड़ जिले से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर मौज़ूद है। केरल घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? जानें केरल से जुड़ी कुछ खास बातें
इसे जरूर पढ़ें: Kerala Vacation: ऑफ सीजन में केरल घूमने जाएं और ये 5 फायदे उठाएं
यह केरल का एकमात्र ड्राइव बीच है जो एशिया में सबसे बड़ा है।यह केरल के कन्नूर शहर से मजह 15 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है।युवाओं को यह जगह बहुत ही पसंद आती है क्योंकि यहां बहुत सारे लोग कार और बाइक से स्टंट करते नज़र आते हैं।यहां पर बीच के साउथ में एक प्राइवेट आइलैंड भी मौज़ूद है जो धर्मादम के नाम से जाना जाता है। केरल का असली मजा है इन foods में, एक बार जरूर चखें
यह वाटरफॉल अथिराप्पली के काफ़ी नज़दीक है जो केरल का सबसे प्रसिद्ध वाटरफॉल है।ये दोनों वाटरफॉल चलक्कुडी नदी पर बने हैं जो केरल के थ्रिसुर ज़िले में मौज़ूद है।ये दोनों वाटरफॉल शोलायर फॉरेस्ट के किनारे पर स्तिथ है।यहां जाने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का समय बहुत ही अच्छा रहता है।
यह केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से 6 किलोमीटर दूर है जो दो ख़ूबसूरत नदियों किल्ली और कर्मणा के संगम से बना है।थिरूवल्लूम बैकवॉटर्स कनू राइड्स के लिए बहुत फेमस है आप अपने पार्टनर के साथ इसमें रोमांटिक राइड ले सकते हैं।
इस जगह पर कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स भी होते हैं जिनको देखकर आपको बहुत मज़ा आएगा।
यह बहुत पुराना बंदरगाह है जो इतिहास की प्रसिद्ध कालीकट जगह के नज़दीक मौज़ूद है।पुराने समय में व्यापार के लिए इस जगह का प्रयोग होता था।
यहां आप लोगों को मछलियां पकड़ते हुए देख सकते हैं।बेपोर बीच पर घूमना आपके और आपके परिवार के लिए एक तरह का अनुभव होगा।
इसे जरूर पढ़ें: मानसून के बाद कर रही हों ट्रिप प्लान तो जरूर जाएं केरल के ये 7 स्थान
Image Credit: keralatourism.org
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।