29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि कपाट खुलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले श्रद्धालु बनेंगे जो बाबा के दर्शन करेंगे। 28 अप्रैल की शाम को केदारनाथ धाम में होने वाले लेजर शो में पीएम मोदी और बीजेपी शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंच सकते हैं।
29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे और इससे एक दिन पहले लेजर शो करने की तैयारी चल रही है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने के लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं।
Image Courtesy: HerZindagi
नए रूप में दिखेगा केदारनाथ धाम
29 अप्रैल को भक्तों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बार भक्तों को केदारनाथ धाम की एक नई तस्वीर ही दिखाई देगी। मंदिर और इसके आसपास के इलाके को स्थानीय पत्थरों से सजाया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इन पत्थरों की खासियत यह है कि ये बर्फबारी और बदलते सभी मौसमों में भी टिके रहते हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले लेजर शो होगा जो 5 मई तक चलेगा।
Image Courtesy: HerZindagi
पीएम मोदी कर सकते हैं बाबा के सबसे पहले दर्शन
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर समिति और पुनर्निर्माण कार्यों को देख रहे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ में पूजा-अर्चना की तैयारियां कर दी है। निम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट में चलने वाली तीन एटीवी गाड़ियों को तैयार कर दी हैं।
Image Courtesy: HerZindagi
यहां आपको बता दें कि साल 2017 में जब केदारनाथ के कपाट खुले थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले श्रद्धालु बने थे जिन्होंने बाबा के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना की थी। साल 2018 में भी जब बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। पिछले साल मोदी 2017 में केदारनाथ के कपाट बंद होने के समय भी पहुंचे थे और कपाट बंद होने के एक दिन पहले धाम में पहुंचकर बाबा की पूजा-अर्चना की थी। तभी उन्होंने केदारपुरी के पुनर्निर्माण के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों