वैसे तो भारत में कई पुराने ब्रिज हैं, जो अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। खास बात है कि इन पुल से सफर करना बेहद रोमांचक होता है। बता दें कि जब भी भारत के खूबसूरत ब्रिज कि की जाती है तो सभी रामेश्वरम के पंबन ब्रिज की बात करते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे ब्रिज हैं, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। उन्हीं में से एक है असम का कोलिया भोमोरा सेतु जो सोनितपुर जिले के तेजपुर शहर में स्थित है।
असम की प्राकृतिक खूबसूरती और उसकीसंस्कृति दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन कोलिया भोमोरा सेतु बेहद प्रभावी स्थान माना जाता है। रात या फिर सुबह के वक्त इस पुल से सफर करना पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। इस पुल की खासियत की बात करें तो यह नगांव जिले को सोनितपुर जिले से जोड़ता है। यही नहीं ऐसा कहा जाता है कि इस पुल के निर्माण होने की वजह से उत्तर पूर्वी राज्यों का विकास हुआ।
कोलिया भोमोरा सेतु का इतिहास
सोनितपुर के आसपास शहरों को कोलिया भोमोरा सेतु ना सिर्फ जोड़ता है बल्कि इस पर उनकी जीवन रेखा भी निर्भर है। इस पुल की इतिहास की बात करें तो इसका निर्माण का काम साल 1981 में शुरू हुआ था और पूरा होने में इसे 6 साल लग गए थे। इस पुल का उद्घाटन उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था। बता दें कि इस पुल के बनने से पहले ब्रह्मपुत्र नदी की वजह से यह जगह देश के अन्य(इन देशों में करें घूमने की प्लानिंग) भागों से कटा हुआ था। लोगों की जरूरतों और उनके विकास को देखते हुए इस पुल का निर्माण किया गया था। वहीं लगभग 3.015 किमी की लंबाई वाला इस पुल का नाम मशहूर जनरल कोलिया भोमोरा फुकन के नाम पर रखा गया था।
बेहद खूबसूरत है ये ब्रिज
जब पर्यटक इस पुल से गुजरते हैं तो उन्हें यहां की खूबसूरती मन मोह लेती है। ज्यादातर लोग ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे खड़े होकर इस सेतु को देखना काफी पसंद करते हैं। बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी पर बना कंक्रीट का ये ब्रिज एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ता है, जो काफी शानदार है। वहीं यहां सनराइज और सनसेट देखने के लिए भी यात्री दूर-दूर से आते हैं। इसके अलावा रात में यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है। अगर आप असम के सोनितपुर आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक दिन यहां आना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:भारत की सबसे स्वच्छ नगरी की इन बेहतरीन जगहों से आप कहां घूमना पसंद करेंगे
कब करें घूमने की प्लानिंग
देश में अभी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, ऐसे में दूर की ट्रैवलिंग कर रही हैं तो सावधानी का खास ध्यान रखें। वहीं कोलिया भोमोरा सेतु घूमने के लिए आपको पहले तेजपुर आना होगा। तेजपुर असम के गुवाहाटी से लगभग 184 किलोमीटर दूर है, जो ब्रह्मपुत्र नदी (धार्मिक नदियां) के किनारे में बसा हुआ है। यह शहर हरी-भरी पहाड़ियों, गहरी घाटियों से घिरा हुआ है जो एक परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन है। अक्टूबर से मार्च तक के बीच में कभी यहां ट्रिप प्लान किया जा सकता है। यहां आने के लिए सबसे पहले आपको गुवाहाटी आना होगा, जिसके लिए आप ट्रेन और हवाई जहाज दोनों सुविधाएं अपनी पॉकेट के हिसाब से देख सकते हैं। गुवाहाटी से तेजपुर जाने के लिए दो रास्ते हैं, एक राष्ट्रीय महामार्ग 52 जो मंगलदाई और उदालबरी होते हुए पहुंचाएगी। दूसरा राष्ट्रीय महामार्ग 37 जोनगांवसे होते हुए पहुंचाएगी। इन दोनों रास्तों में बस सेवा दिन-रात उपलब्ध होती है और आप अपनी सुविधा के अनुसार गाड़ी बुक भी कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको कोलिया भोमोरा सेतु से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। साथ ही, अगर यह स्टोरी अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- The Logical Axomiya(facebook) indiamart, youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों