हिमाचल प्रदेश में कुफरी अपनी खूबसूरत वादियों और स्नो स्पोर्ट्स के लिए बहुत फेमस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां अब भारत का पहला इंडोर स्की पार्क भी खुलने वाला है। कुफरी में जब ये पार्क खुलेगा तो कुफरी का माहौल ही अलग हो जाएगा। इसके बारे में चीफ मिनिस्टर जय राम ठाकुर ने डील भी साइन कर दी है। विदेशों में पहले भी ऐसे स्की पार्क खुले हैं, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी।
इस पार्क के खुलने से पूरे साल टूरिस्ट्स को स्नो और टूरिजम एडवेंचर का मज़ा मिल पाएगा। न सिर्फ टूरिस्ट्स यहां साल भर स्कीइंग कर पाएंगे बल्कि कई अन्य तरह की एक्टिविटीज भी पूरी कर पाएंगे। ये अपने आप में एक नया आकर्षण होगा जो कुफरी की ओर टूरिस्ट्स को खींचेगा। ये पार्क 5.04 एकड़ में बनेगा जिसमें 250 करोड़ लगभग की लागत लगाई जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें- भारत के 5 सबसे ठंडे शहर, यहां पड़ती है पलकें जमा देने वाली ठंड
इस पार्क में इंडोर स्की एरिया के साथ, मॉल, 5 स्टार होटल, एम्यूजमेंट पार्क, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट आदि रहेगा। यहां लगभग 1000 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस भी बनाई जाएगी ताकि टूरिस्ट्स अगर अपनी गाड़ी से आएं तो उन्हें पार्किंग की सुविधा मिल सके।
हिमाचल का हिल स्टेशन कुफरी वैसे भी बहुत ही खास है और अगर आप बर्फ के सीजन में न जाएं तो भी आपको कुफरी में घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा। यहां पर हिमालयन नेचर पार्क है जो 90 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है और बहुत सारे हिमालयन जानवरों का घर है। यहां आपको तस्वीरें खिंचवाने के लिए न जाने कितनी ही खूबसूरत जगहें मिल जाएंगी। यहां जाने के लिए टिकट लेना पड़ता है। साथ ही अगर आपको कैम्पिंग या ट्रेकिंग आदि के लिए बुकिंग करवानी है तो आप पहले से ही करवा सकते हैं।
आपको शायद ये जानकर अच्छा लगे कि दुनिया का सबसे ऊंचा एम्यूजमेंट पार्क 2800 मीटर की ऊंचाई पर कुफरी में मौजूद है। यहां पर बर्फीले पहाड़ों के बीच आपको मिलेगा फन एडवेंचर राइड्स का मज़ा। कुफरी फन वर्ल्ड वाकई बहुत खूबसूरत जगह है।
इंदिरा टूरिस्ट पार्क, महासू पीक, फागू जैसी कई साइट्स हैं जो कुफरी में आपको पसंद आ सकती हैं। कुफरी में कई ट्रेकिंग एड्वेंचर भी मिलेंगे। इसके अलावा, यहां पर एक प्राचीन नाग देवता का मंदिर भी है जो कई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित हो सकता है। कुफरी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और अगर आपको यहां की हर चीज़ का आनंद लेना है तो कम से कम तीन दिन का प्लान बनाकर यहां जाएं।
ये शिमला से करीब 30 मिनट की दूरी पर स्थित है और आपको दिल्ली से कुफरी तक जाने में 8 घंटे लगभग लग सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं लद्दाख की मैग्नेटिक हिल से जुड़े ये रोचक तथ्य
कुफरी का मौसम दिसंबर से मार्च तक बहुत ठंडा रहता है। अगर आप स्नो स्पोर्ट्स के फैन हैं तो इन महीनों में कुफरी जरूर जाएं। इसके अलावा, कुफरी में मौसम अप्रैल से गर्म होने लगता है, लेकिन यहां का तापमान फिर भी काफी ठंडा ही रहेगा। अगर आप किसी गर्म जगह से कुफरी जा रहे हैं तो आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास होगा।
कुफरी जाने के पहले आप वहां के मौसम के बारे में जरूर पता कर लें। अगर आपको वहां का मौसम सही से पता नहीं होगा तो आप पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएंगे। अपनी अगली ट्रिप पर कुफरी को एड करना न भूलें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।