सेलिब्रेशन कोई भी हो...बाहर जाने का प्लान जरूर बनता है। वैसे तो दिल्ली में कभी भी आसानी से घूमा जा सकता है, लेकिन अगर आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा अपनी टूरिस्ट लिस्ट में जरूर शामिल करें। इस वक्त गोवा घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।
बता दें कि गोवा कई पब्स, पार्टी प्लेसेस, बीचेस और कई दर्शनीय स्थलों आदि से भरा हुआ है, जहां आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं। आप अपनी पसंद की जगह पर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
मगर इस मौसम में गोवा की बीच घूमना बेस्ट रहेगा। वहीं, अगर आप नाइट पार्टी का शौक रखते हैं, तो बीच पर फ्रेंड्स के साथ गोवा में बैचलर पार्टी कर सकते हैं। गोवा में आपको सस्ती बीयर, लाइव म्यूजिक और नाइट आउट आदि चीजों से अपनी पार्टी को यादगार बना सकते हैं।
बता दें कि गोवा को पार्टी का अड्डा कहा जाता है। तो आइए इस लेख में जानते हैं कि आप गोवा में किस बीच पर जा सकते हैं और अपने न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं।
नए साल के मौके पर आप वागातोर बीच जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां नाइट पार्टीज होती हैं, जहां दोस्तों के साथ इंजॉय किया जा सकता है। बता दें कि ये बीच नॉर्थ गोवा में मापुसा रोड के पास स्थित है। हालांकि, इस बीच पर आपको अन्य बीच के अलावा थोड़ी कम भीड़ मिलेगी। मगर यहां आप अपने पार्टनर के साथ नाइट प्लान कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आप गोवा में अपने पार्टनर के साथ हनीमून प्लान पर आए हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ इस बीच पर खूबसूरत और रोमांटिक सैर करने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पार्टी पूरी रात चलती है, आप अपने टाइम के हिसाब से यहां जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ट्रेन में छूट जाए सामान तो घबराए नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो
गोवा में मौजूद आप बागा बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह बीच बहुत ही लोकप्रिय है, जहां पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां आप काफी कुछ कर सकते हैं जैसे- अपने पार्टनर के साथ डांस, कैंडल नाइट डिनर आदि।
अगर आपको वाटर स्पोर्ट्स करना पसंद है, तो वो ऑप्शन भी यहां आपको मिलेगा। आप यहां पर बनाना बोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की और पैरासेलिंग की सवारी भी कर सकते हैं। हालांकि, इस वक्त ये तमाम राइड्स काफी महंगी होंगी, जिसे आप अपनी बजट के अनुसार ट्राई कर सकते हैं।
वैसे तो गोवा में कई बीच स्पॉट मौजूद हैं, जो पार्टी स्पॉट और नाइटलाइफ के लिए मशहूर हैं। लेकिन ये गोवा का एक ऐसा प्लस है, जो मौज-मस्ती के लिए जाना जाता है। अगर आप थोड़े पार्टी टाइप के हैं, तो आपके लिए पार्टी आरामबोल बीच एकदम सही है।
यहां आप पार्टी, सेलिब्रेशन, बर्थडे पार्टी आदि को सेलिब्रेट सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों के साथ नाइट पार्टी का भी मजा ले सकते हैं। आप यहां किफायती दामों पर स्वादिष्ट भोजन के साथ नाव की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे
गोवा के सबसे सुंदर और अनएक्सप्लॉरड डेस्टिनेशन्स में से एक है बटरफ्लाई बीच। यह गोवा के गिने-चुने व्हाइट सैंड बीच में से एक है। सुंदर और साफ पानी और ट्रेकिंग एक्सपीरियंस के कारण यह अब धीरे-धीरे काफी फेमस हो रहा है।
यहां जाने के लिए आपको बोट की जरूरत होगी। इसके बाद जंगलों से ट्रेक कर आप इस तक पहुंच पाएंगे। हालांकि, यहां भी रहने के लिए रिजॉर्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन यह मेनलैंड से थोड़ा दूर हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।