Best coolest places to visit in uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन भी स्थल है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
उत्तराखंड एक ऐसी जगह है, जहां हर मौसम में देशी और पर्यटक विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। जब अप्रैल और मई में भारत के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी इस इस राज्य को एक्सप्लोर करने देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
अगर आप भी अप्रैल और मई की तपती गर्मी से कुछ अधिक परेशान रहते हैं, तो हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ठंडी हवाओं का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
औली (Famous Places to visit in Auli)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद किसी ठंडी जगह की बात होती है, तो औली का नाम जरूर लिया जाता है। यह उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है, जहां सर्दी के मौसम में जमकर बर्फबारी होती है। इसलिए यहां का मौसम हर समय ठंडा ही रहता है। यह एक रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
बर्फ से धकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अप्रैल और मई के महीने में भी यहां का तापमान करीब 15°C से 20°C के बीच रहता है। औली में आप औली झील, छत्रकुंड, नंदा देवी, हाथी गौरी पर्वत और नीलकंठ जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Waterfalls Of Uttarakhand: गर्मियों में उत्तराखंड के इन टॉप और मनमोहक वॉटरफॉल के नीचे मिलेगी आपको राहत
चोपता (What is Chopta famous for)
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चोपता उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
चोपता का सुहावना मौसम सैलानियों को खूब भाता है, क्योंकि यहां सालों भर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं। जब देश के अन्य हिस्सों में तापमान 40°C के पर होता है, तब भी यहां का तापमान 15°C से 20°C के बीच में रहता है। चोपता में आप तुंगनाथ, चंद्रशिला और दुगलबिट्टा जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
मुनस्यारी (is munsiyari worth visiting)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो मुनस्यारी जैसे हिल स्टेशन का जिक्र जरूर होता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घने जंगल, झील-झरने और ठंडी हवाएं मुनस्यारी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मुनस्यारी की हसीन वादियों में मौजूद पंचाचूली चोटी, बिर्थी फाल्स, माहेश्वरी कुंड और नंदा देवी मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हर्षिल वैली (Harsil valley uttarakhand)
अगर आप अप्रैल और मई की तपती गर्मी से दूर किसी वैली में घूमना पसंद करते हैं, तो फिर आपको हर्षिल वैली पहुंच जाना चाहिए। हर्षिल वैली उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत वैली में से एक है, जिसकी चर्चा हर तरफ होती रहती है।
हर्षिल वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह वैली ट्रेकिंग करने वालों के बीच भी खूब लोकप्रिय है। अप्रैल और मई के महीने में यहां का तापमान 12°C से 20°C के बीच में रहता है। यहां पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ रोमांटिक वेकेशन पर भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:महादेव के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दिन से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
इन जगहों पर भी पहुंचें
अप्रैल और मई की तपती गर्मी में आप उत्तराखंड की अन्य कई हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए मसूरी, कौसानी, सोनप्रयाग, बरकोट और चकराता जैसी ठंडी जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। इन जगहों पर शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज का ही लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों