देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 400-500 किलोमीटर के आसपास कुछ ऐसी अद्भुत और गुमनाम जगहें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस लेख से पहले हमने आपको डीडीहाट हिल स्टेशन, नौकुचियाताल हिल स्टेशन, मोरनी हिल्स, चोपता हिल और मलाणा हिल आदि कई गुमनाम हिल स्टेशन्स के बारे में बता चुके हैं। इसी क्रम में आज हम आपको एक और अद्भुत और गुमनाम जगह 'बिनसर हिल स्टेशन' के बारे में बताने जा रहे हैं।
उत्तराखंड में मौजूद बिनसर हिल स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां आप घूमने के साथ-साथ मस्ती-धमाल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में या फिर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर या फिर परिवार, दोस्तों के साथ बिनसर हिल स्टेशन में 3 दिन घूमने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं, तो कौन सी जगह घूमने जाएं, कहां रुके, कैसे पहुंचे आदि के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आसानी से बिनसर हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
पहला दिन
वैसे तो बिनसर में ऐसी कई अद्भुत जगहें हैं जहां आप पहले दिन घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। लेकिन, बिनसर में भी प्रकृति के मामले अगर कोई जगह जन्नत की तरह है तो वो है 'जलना'। ऐसे में अगर आपको पहले दिन ही बिसनर की असीम खूबसूरती से रूबरू होना है तो आपको सबसे पहले जलना घूमने के लिए जाना चाहिए। (चोपता हिल स्टेशन) मुख्य शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जलना एक छोड़ा सा स्थान है, जो पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
जलना में आप दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ खूब मस्ती और धमाल भी कर सकते हैं। यहां आप स्वादिष्ट सेब, खुबानी, नाशपाती और आडू जैसे कई बेहतरीन फलों की खेत में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। खेत के मालिक से आज्ञा लेकर आप इन फलों का स्वाद भी चख सकते हैं। इसके अलावा यहां आप ट्रेकिंग के साथ विभिन्न प्रकार की वनस्पति और प्रवासी पक्षियों को करीब से देख सकते हैं। यहां घूमने के बाद कुछ ही दूरी पर मौजूद कसार देवी मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ से करीब 291 किमी की दूरी पर है खूबसूरत मलाणा हिल स्टेशन
दूसरा दिन
पहला दिन घूमने के बाद दूसरे दिन के लिए आप बिनसर की अन्य कई खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं। जी हां, दूसरे दिन का प्लान आप जीरो पॉइंट से कर सकते हैं। मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद जीरो पॉइंट पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षण का केंद्र है। इस जगह को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि जब भी किसी को शांत जगह घूमने मन करता है तो इसी जगह पहुंचता है।
जीरो पॉइंट घूमने के अलावा आप यहां से केदारनाथ चोटी और नंदादेवी को आसानी से देख सकते हैं। आपको बता दें कि जीरो पॉइंट ट्रेकिंग के मामले में भी बेहद फेमस जगह है। ऐसे में आप यहां ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं। इसके अलावा आप प्रसिद्ध और प्राचीन गोलू देवता मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं, जो जीरो पॉइंट से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।(धारचूला की खूबसूरत जगहें)
तीसरा दिन
ट्रिप के तीसरे दिन आप कई अन्य बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं। मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद बिनसर वन्यजीव अभयारण्य तीसरे दिन घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान हो सकता है। आपको बता दें कि ये स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है कहा जाता है कि यहां लगभग 200 से अधिक प्रजातियों के पेड़ मौजूद है और हजारों किस्म के जानवर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जगह की स्थापना साल 1988 के आसपास किया गया था।
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य घूमने के बाद आप 16 वीं शताब्दी में निर्मित बिनेश्वर मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा बिसनर की फेमस जगहों में शामिल खाली इस्टेट भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ों के बीच में मौजूद गोलू देवता मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
बिनसर घूमने कैसे पहुंचे?
बिनसर घूमने जाने के लिए आप हवाई जहाज, ट्रेन या बस से भी जा सकते हैं। यहां का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में स्थित है। यहां से आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर घूमने के लिए जा सकते हैं। ट्रेन से भी आप यहां पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि बिनसर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। काठगोदाम पहुंचने के बाद लगभग 50-70 रुपये में ऑटो, बस या कैब लेकर बिसनर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। अगर बस के द्वारा बिनसर घूमने जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, नैनीताल, आदि कई जगहों से बस लेकर यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे सस्ते हिल स्टेशन्स के बारे में
बिनसर में रुकने के लिए जगह
अगर आप बिनसर में घूमने का प्लान बना रहे हैं और यहां रुकने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में है, तो यहां रुकने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। यहां आप बिनसर एडवेंचर कैंप, खिम्स गेस्ट हाउस, आनंद माई गेस्ट हाउस और सिम्बा कैफे और लॉज जैसी अन्य कई बेहतरीन जगहों पर आसानी से रुक सकते हैं। (जोशीमठ की वादियों में घूमने पहुंचे) एक अनुमान के तहत यहां रुकने के लिए लगभग 800-1000 रुपये में आसानी से रूम मिल जाते हैं।
खाने के लिए स्थान
वैसे आप जिस होटल में रुकने वाले हैं उनमें से कई होटलों में खाने के लिए कई तरह के व्यंजन आसानी से मिल सकते हैं। वैसे बिनसर का मिश्रित दाल, भाँग की खटाई, कप्पा, कुमाउनी आलू पकवान और सिसुनक साग का स्वाद चखने के बाद आप अपनी उंगलिया चाटने पर मजबूर हो जाएंगे। बिनसर में आप उत्तर-भारत के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप चाइनीज भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी से अप्रैल और सर्दियों के शुरूआती मौसम के बीच में यहां घूमने का बेहतरीन समय का माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@bizarexpedition.com,namasteindiatrip.com)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों