South India Best Places: जून के महीने में दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो घूमना है बेकार

South india great place: जून के महीने में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो केरल से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

 

top places to visit in june  in south india

Best places to visit in june: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती देश-विदेश तक फेमस है। इस हिस्से की खूबसूरती को देखने के लिए विश्व के हर कोने से हर दिन हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक राज्य में ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती के आगे विदेश की कई जगहें भी फीकी लगती हैं।

अगर आप भी जून में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

कुन्नूर (Coonoor tourist places)

Coonoor tourist places

जून के महीने में दक्षिण भारत में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो उस लिस्ट में कुन्नूर का नाम सबसे पहले शामिल रहता है। नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित कुन्नूर कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित कुन्नूर प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है। जून के महीने में यहां के पहाड़ों के बीच में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। कुन्नूर में आप चाय बागान, फ्लोरा और फौना, लॉज फॉल्स, सिम्स पार्क, लैम्बस रॉक और डॉल्फिन नोज जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कुन्नूर में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:One day trip: एक दिन की ट्रिप में मेरठ के आसपास इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें

कोडईकनाल (Kodaikanal tourist places)

top Kodaikanal tourist places

तमिलनाडु की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगह घूमने की बात होती है, तो कोडईकनाल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और चाय के बागान कोडईकनाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।

कोडईकनाल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। इसलिए जून के महीने में यह हर दिन हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। बादलों से ढके खूबसूरत पर्वत, घाटी और झीलों के बीच में आप यादगार समय बिता सकते हैं। कोडईकनाल में आप कोडईकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और कैस्केड फॉल्स जैसी शानदार जगहें एक्सप्लोर करते हैं।

वायनाड (Wayanad tourist places)

Wayanad tourist places

दक्षिण भारत के केरल में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। वायनाड केरल की दर्जन से भी अधिक खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां जून के महीने में देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

वायनाड प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। वायनाड की यात्रा में आप हाथी, तेंदुए और भालू आदि कई जानवर को करीब से देख सकते हैं। वायनाड में आप बाणासुर बांध, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक और ट्री हाउस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Top Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन खंडाला घूमने का प्लान बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

अराकू वैली (Why Araku Valley is famous)

Why Araku Valley is famous

अगर आप जून के महीने में दक्षिण भारत में की किसी शानदार और खूबसूरत वैली को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको अराकू वैली घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम जिले में अराकू वैली एक हसीन खजाना है, जिसे एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं।

जून के महीने में जब देश के अलग हिस्सों में गर्मी पड़ती है, तब भी आरकू वैली में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। आरकू वैली से अनंतगिरी हिल्स की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। यहां पहाड़ों पर बादलों को उमड़ते हुए भी देख सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@south,i,ting

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP