Top places to visit in february 2024 in india: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है जब सुबह-शाम सर्द पड़ती है और दिन में थोड़ी बहुत गर्म। इसलिए फरवरी महीने में भारत की हसीन जगहों को एक्सप्लोर करने का बेस्ट टाइम माना जाता है।
फरवरी का महीना कपल्स के बीच भी काफी फेमस है, क्योंकि फरवरी में ही वैलेंटाइन डे वीक होता है। इसलिए कपल्स इस महीने में घूमने-फिरने का कुछ अधिक ही शौक रखते हैं। कई कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों या फिर समुद्र के किनारे पहंच जाते हैं।
अगर आप भी फरवरी के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
हिमाचल की हसीन वादियों में एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद व्यक्ति खुशी से झूम उठता है। शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला जैसी चर्चित जगहों पर आप एक बार नहीं, बल्कि कई घूमने गए होंगे।
लेकिन अगर आप फरवरी के महीने में हिमाचल की हसीन वादियों में पहुंचना चाहते हैं तो फिर आपको केलांग पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद केलांग किसी जन्नत से कम नहीं है। फरवरी के महीने में भी यहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग में आप सूरज ताल, शशूर मठ, पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान और बारालाचा ला जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश और अल्मोड़ा जैसी चर्चित जगहों के बारे में लगभग हर कोई जनता है, लेकिन डीडीहाट एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
हिमालय की गोद में मौजूद डीडीहाट किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। डीडीहाट कपल्स के बीच भी काफी फेमस हो रहा है। यहां आप नामिक हिमनद और स्कोट मुस्क डीअर सैंक्चुरी जैसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जन्नत है।
राजस्थान कई कई शहरों को ऐतिहासिक महल, फोर्ट, इमारत या भवन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस राज्य में मौजूद बांसवाड़ा एक ऐसी जगह है, जिसे राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है।
छोटे-बड़े पहाड़, झील-झरने, हरे-भरे घास के मैदान और माहि नदी बांसवाड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। इस राजस्थान का खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। बांसवाड़ा में आप आनंद सागर लेक, रामकुण्ड और माही डैम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।
अगर आप फ़रवरी के महीन में दक्षिण-भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको एलेप्पी पहुंच जाना चाहिए। केरल में मौजूद यह शहर खूबसूरती का असीम भंडार है।
अरब सागर के तट के किनारे स्थित एलेप्पी समुद्र तट, प्राचीन मंदिर, और पारंपरिक नव दौड़ के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां स्थित बैकवाटर देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है। एलेप्पी देश का एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। एलेप्पी में आप अल्लेप्पी बीच, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाद, वेम्बानाड झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन
अगर आप फरवरी के महीने में महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अलीबाग पहुंच जाना चाहिए। अरब सागर के तट पर स्थित यह जगह महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
अलीबाग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे महाराष्ट्र का 'मिनी गोवा' भी बोला जाता है। अलीबाग में आप अलीबाग बीच, कोलाबा फोर्ट, वर्सोली बीच, रायगढ़ बाजार और कनकेश्वर वन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। फरवरी के महीने में यहां मौजूद भी रोमांटिक होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।