नए साल में इस बार हल्दिया की इन खूबसूरत जगहों पर घूमकर आएं

अगर आप भी नए साल के मौके पर किसी बेहतरीन जगह घूमने जाना चाहते हैं इस बार हल्दिया ज़रूर पहुंचे।

know places to visit haldia

पश्चिम बंगाल में ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं जहां नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। जैसे-दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, दीघा, सुंदरबन और कालिंपोंग के अलावा और भी कई जगहें हैं। इन जगहों के अलावा एक ऐसी भी गुमनाम जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं हल्दिया के बारे में। इस शहर में मौजूद कुदरती नज़ारा और बंदरगाह देखते ही बनता है। ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर पूर्व भारत में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए हल्दिया एक बेहतरीन जगह हो सकती हैं, तो आइए यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

हल्दिया डॉक

best places to visit haldia dock inside

हल्दिया में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है हल्दिया डॉक। लगभग 1977 में स्थापित इस डॉक से कोलकाता के साथ-साथ भारत के लिए आयात और निर्यात किया जाता है। एक तरह से समूचे भारत के लिए यह स्थान एक व्यापारिक केंद्र है। ऐसे में अगर आप इससे पहले किसी बंदरगाह घूमने नहीं गए हैं, तो आप हल्दिया डॉक घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती यक़ीनन आपको पागल बना सकती है।

बालूघाट

best places to visit haldia inside

हल्दिया में नए साल के मौके पर घूमने के लिए आप बालूघाट का भी रुख कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह सनसेट प्वाइंट के लिए भी फेमस है। यहां आप परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ सूर्यास्त की खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। सूरज ढलते ही रोशनी मंद होती है और जब हल्दी नदी की लहरों पर रोशनी पड़ती है तो उस खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है। शायद, इसलिए इस जगह को प्रेमी पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है।(दीघा कपल्स के लिए लक्षद्वीप से कम नहीं)

कुकराहाटी फेरी टर्मिनल

best places to visit haldia inside

हल्दिया में मौजूद कुकराहाटी फेरी टर्मिनल कुकराहाटी पोर्ट के नाम से भी फेमस है। हुगली नदी के तट पर स्थित यह स्थान समूचे बंगाल के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है और मनोरंजन के रूप में सबसे प्रसिद्ध स्थल है। ऐसे में अगर आप कुछ बेहतरीन नजारों का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप कुकराहाटी फेरी टर्मिनल परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ ज़रूर पहुंचना चाहिए। एक शानदार अनुभव के लिए भी आप यहां आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मसूरी ही नहीं बल्कि इस बार जोशीमठ की वादियों में घूमने पहुंचे

गोपालजी मंदिर

best places to visit haldia inside

अगर आप यात्रा के दौरान किसी पवित्र जगह भी घूमने जाना चाहते हैं, तो आप गोपालजी मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। भगवान कृष्णा को समर्पित यह मंदिर कृष्णा की सबसे बड़ी मूर्ति में से एक मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ कई पर्यटक भी घूमने के लिए भी आते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर परिसर में दो छोटे मंदिर हैं जिन्हें नवरत्न वास्तुकला को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@tripadvisor.com,genytraveller)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP