मनाली एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां पर हर व्यक्ति एक बार जरूर जाना चाहता है। अगर आप नेचर लवर हैं और कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो मनाली यकीनन आपको निराश नहीं करेगा। मनाली एक ऐसी जगह है, जो आपको सिर्फ प्रकृति को करीब से देखने ही नहीं, बल्कि उसे महसूस करने का अवसर भी प्रदान करती है। यहां पर कई ट्रैकिंग ट्रेल्स है, जिनसे गुजरते हुए आप पहाड़ और बर्फ से ढकी चोटियों को देखते व महसूस करते हैं।
मनाली में अधिकतर लोग ट्रैकिंग करने के लिए ही जाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, यहां पर बाइकिंग ट्रिप, पैराग्लाइडिंग और जीप सफारी जैसी कई अन्य एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मनाली के कुछ ट्रेल्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप भी ट्रैकिंग कर सकते हैं-
ब्यास कुंड ट्रेक (Beas Kund Trek)
ब्यास कुंड ट्रेक पर चलते हुए मनाली ट्रैकिंग का शानदार अनुभव लिया जा सकता है। यह ट्रेक सोलंग घाटी से शुरू होता है और गहरी अल्पाइन पर्वत श्रृंखलाओं को पार करते हुए अंत में ब्यास कुंड तक पहुंचता है। इस ट्रेक पर चलते हुए आप ब्यास नदी के उद्गम स्थल तक पहुंचते हैं। मई-अक्टूबर के दौरान आप यहां पर आने का विचार कर सकते हैं। पूरा मार्ग बर्फ से ढकी चोटियों और लटकते ग्लेशियरों से भरा है। ट्रेक का मुख्य आकर्षण बकारथाच कैंपसाइट है, जो आपको ग्लेशियरों के आश्चर्यजनक और मनोरम दृश्यों के बीच एक रात बिताने की अनुमति देता है।
इसे जरूर पढ़ें- मनाली की वादियों के बीच इस हिडन वाटरफॉल का आनंद लेना ना भूलें
जोगिनी वॉटरफॉल ट्रेक (Jogini Waterfall Trek)
जोगिनी वॉटरफॉल ट्रेक मनाली के सबसे बेहतरीन ट्रेक में से एक है। ट्रेक वशिष्ठ टेम्पल से शुरू होता है और आपको लगभग 3 किमी दूर झरने तक ले जाता है। यह जंगल के बीच आपको एक शांतिपूर्ण सैर करने का अनुभव प्रदान करता है। इस दौरान आप ब्यास नदी और रोहतांग के दृश्यों को निहार सकते हैं। अगर आप मनाली में एक शॉर्ट ट्रेक पर जाना चाहते हैं तो यकीनन यह एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन है।
पांडु रोपा ट्रेक (Pandu Ropa Trek)
पांडु रोपा एक बेहद ही एक्साइटिंग ओवरनाइट ट्रेक है, जो हॉलन के कैंप एक्सोटिका से शुरू होती है। इस ट्रेक पर आप देवदार के जंगल और अल्पाइन घास के मैदान से होते हुए पांडु रोपा की ओर बढ़ेंगे। इस पूरे ट्रेक में आप सोलंग और कुल्लू घाटी के कई शानदार नज़ारों को देख सकते हैं। एक बार जब आप पांडु रोपा पहुंच जाते हैं, तो आप बोनफायर जला सकते हैं और आसपास की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मनाली की भीड़-भाड़ से दूर इन बेहतरीन जगहों पर घूमने का है एक अलग ही मज़ा
लामाडुघ ट्रेक (Lamadugh Trek)
लामाडुघ ट्रेक शहर के चारों ओर घने अल्पाइन क्षेत्र में एक आरामदायक सैर है। यह एक ऐसा ट्रेक है, जो आपको प्रकृति के आकर्षण का प्रत्यक्ष अनुभव देता है। अगर आप एक बिगनर हैं और मनाली ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो आप इस ट्रेक को चुन सकते हैं। यह ट्रेक ढुंगरी से शुरू होता है और आपको हदीम्बा मंदिर से होते हुए लामा दुघ तक ले जाता है। यह रास्ता घने जंगल और अल्पाइन से होकर गुजरता है। एक बार जब आप घाटियों से चढ़ेंगे, तो आप अपर कुल्लू वैली के मनोरम दृश्यों को देखने का अवसर मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों