Honeymoon Special: सिंगापुर में हनीमून एक्साइटिंग बनाने के लिए इन 5 जगहों पर जरूर जाएं

अगर आप हनीमून के लिए सिंगापुर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां के इन 5 हनीमून डेस्टिनेशन्स को विजिट करना मिस ना करें।

singapore honeymoon destinations to enjoy main

अगर आप अपने हनीमून को एक्साइटिंग बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको सिंगापुर के कुछ ऐसे एक्साइटिंग हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां होने पर आप अपने पति के साथ ना सिर्फ बेहतरीन एंबियंस का मजा लेंगी, बल्कि इन जगहों की खुशनुमा यादें भी आपको हमेशा तरोताजा बनाए रखेंगी। वैसे सिंगापुर में साइंस-फिक्शन वाला आर्कीटेक्चर, खूबसूरत बगीचे, आर्ट एंड क्राफ्ट, होटल और जॉय राइड्स का एक्सपीरियंस ऐसा है कि आप यहां बार-बार आना चाहेंगी। अगर आपको ऐसी जगहें पसंद हैं, जो हमेशा नई जैसी नजर आती हैं और अपनी जीवंतता के लिए जानी जाती हैं तो आपको सिंगापुर के इन हनीमून डेस्टिनेशन्स को जरूर विजिट करना चाहिए-

Changi Point पर वॉक

singapore honeymoon destinations changi point inside

सिंगापुर में Changi Point के हसीन नजारों का मजा लेते हुए आप समंदर किनारे बैठने का मजा ले सकती हैं। यहां के केलॉन्ग (समंदर पर लकड़ी के बने स्ट्रक्चर, जिनसे समंदर के नजारों को करीब से देखा जा सकता है) और नावों पर घूमने का एक्सपीरियंस अद्भुत है।

यहां के बड़े-बड़े पेड़ों की खूबसूरती, हरी-भरी वादियां, यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त, सबकुछ आपको ताजगी से भर देता है।

इसे जरूर पढ़ें: सफर को सुहाना बनाने के लिए एयरपोर्ट पर ना करें ये 4 गलतियां

Ritz-Carlton में ठहरने का लीजिए मजा

singapore honeymoon destinations ritz carlton inside

अगर आपको एक्जॉटिक एक्सपीरियंस दिलचस्प लगता है तो आपको यहां के Ritz-Carlton में जरूर ठहरना चाहिए और इसकी लग्जरी का फील लेना चाहिए। यहां से सिंगापुर की ऊंची-ऊंची इमारतें, मरीना बे के नजारे काफी खूबसूरत दिखते हैं। यहां डेल चिहुली, एंडी वारहल और फ्रेंक स्टेला जैसे बड़े-बड़े कलाकारों की मॉडर्न और कंटेंपरेरी आर्ट भी देखने को मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं के सोलो ट्रेवल के लिए ये जगहें हैं बेस्ट

Jewel Box

singapore honeymoon destinations jewel box inside

सिंगापुर के सबसे हसीन और बेस्ट रोमांटिक एक्सपीरियंस में से एक है Jewel Box की सैर। यहां आप माउंट फेबर पार्क में घूमने का मजा ले सकती हैं। यहां से दूर-दूर तक फैला नीला आकाश और समंदर की बड़ी-बड़ी लहरें आपको पूरी तरह से तरोताजा होने का अहसास कराती हैं। यहां की केबल कार राइड में भी आप अपने पार्टनर के साथ हसीन पलों का मजा ले सकती हैं।

Marina Bay Sands

singapore honeymoon destinations marina bay sands inside

कपल्स के लिए सिंगापुर के सबसे दिलचस्प टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है Marina Bay Sands। यहां आप लेजर लाइट शो में दिखने वाली खूबसूरत आकृतियों को अपने पार्टनर के साथ देखने का मजा ले सकती हैं। साथ ही फायर गीजर भी आपको काफी एक्साइटिंग लगेगी। यहां आप अपने पार्टनर के साथ रिलैक्स करते हुए नई जिंदगी की बेहतरीन शुरुआत कर सकती हैं।

Gardens By The Bay

singapore honeymoon destinations garden by the bay inside

अगर खूबसूरत लाइट्स से सजा बगीचा आपके सामने हो तो जाहिर सी बात है आपका मन मचल उठेगा। सिंगापुर के Gardens By The Bay में आपको तकनीक और प्रकृति का ऐसा सुंदर मेल देखने को मिलेगा कि आप खुशी से झूम उठेंगी। यहां वनस्पति की विविधता और पानी का संरक्षण का तरीका देखकर भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। निश्चित रूप से यह एक्सपीरियंस भी आपके लिए बहुत अनूठा होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP