शाहरुख की इस हरकत से नाराज हो गए थे सलमान, बेटे आर्यन खान की वजह से हुआ था विवाद

शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड सबसे पॉपुलर और दमदार एक्टर हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी फिल्मों के अलावा इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लेकर फैंस बहुत ही एक्साइटेड रहते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में, किंग खान ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के भाईजान उनसे नाराज थे, जब उन्होंने वादा किया था कि वे उनके घर आएंगे। हालांकि वो किसी कारण उनसे मिल नहीं पाए। शाहरुख ने इसकी वजह भी बताई, और यह वजह उनके बेटे आर्यन खान से जुड़ी है। आइए जानें पूरा किस्सा....
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-10, 09:37 IST
why salman khan got angry on shahrukh khan because of son aryan know the reason

why salman khan got angry on shahrukh khan: शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और दमदार एक्टर हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी फिल्मों के अलावा इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लेकर फैंस बहुत ही एक्साइटेड रहते हैं। वहीं, इन दोनों के बीच के झगड़े भी खूब चर्चाओं में रहे हैं।

बॉलीवुड गलियारों में ये शोर काफी लंबे वक्त तक रहा कि एक लड़ाई के बाद इन दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। एक पुराने इंटरव्यू में, किंग खान ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के भाईजान उनसे नाराज थे, जब उन्होंने वादा किया था कि वे उनके घर आएंगे। हालांकि, वह किसी कारण उनसे मिल नहीं पाए। शाहरुख ने इसकी वजह भी बताई, और यह वजह उनके बेटे आर्यन खान से जुड़ी है। आइए जानें पूरा किस्सा..

सलमान ने रखा परिवार का ख्याल

एबीपी न्यूज के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ उनकी जीरो को-स्टार अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए, रोमांस के किंग ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। शाहरुख ने शुरुआत में कहा कि वह सलमान का बहुत सम्मान करते हैं, “क्योंकि जब वह मुंबई आए थे, तो उनके परिवार ने उनका और उनकी पत्नी गौरी खान का अपने परिवार की तरह ख्याल रखा था।”

वादा करके भी नहीं मिले शाहरुख

उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब सलमान खान उनसे नाराज थे। इस बारे में बताते हुए शाहरुख खान ने कहा कि एक बार सलमान ने उन्हें अपने घर आने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं गए। उन्होंने आगे कहा, "सलमान ने मुझे सुबह 3 बजे फोन किया और पूछा कि वादा करने के बावजूद मैं उनसे मिलने क्यों नहीं आया। मैंने उनसे कहा, “मैं अपने बेटे आर्यन को गाड़ी चलाना सिखा रहा था।"

नाराज हुए थे सलमान खान

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान इस बात से बहुत नाराज हुए थे।। वो शाहरुख का इंतजार कर रहे थे। सलमान ने इस पर शाहरुख से कहा कि उन्होंने मिलने का वादा किया था, अब ना आकर उन्होंने अपना वादा तोड़ा है। इस बारे में आगे बताते हुए शाहरुख ने कहा कि वे एक-दूसरे से नाराज हो सकते हैं, “क्योंकि उनका रिश्ता बहुत खास है। हालांकि, “सलमान ने कुछ ही देर बाद गुस्सा शांत कर लिया था।”

यह भी देखें- Shah Rukh Khan Death Threat: सलमान के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई मन्नत की सुरक्षा, एक्शन में मुंबई पुलिस और सकते में फैंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP