why salman khan got angry on shahrukh khan: शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और दमदार एक्टर हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी फिल्मों के अलावा इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लेकर फैंस बहुत ही एक्साइटेड रहते हैं। वहीं, इन दोनों के बीच के झगड़े भी खूब चर्चाओं में रहे हैं।
बॉलीवुड गलियारों में ये शोर काफी लंबे वक्त तक रहा कि एक लड़ाई के बाद इन दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। एक पुराने इंटरव्यू में, किंग खान ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के भाईजान उनसे नाराज थे, जब उन्होंने वादा किया था कि वे उनके घर आएंगे। हालांकि, वह किसी कारण उनसे मिल नहीं पाए। शाहरुख ने इसकी वजह भी बताई, और यह वजह उनके बेटे आर्यन खान से जुड़ी है। आइए जानें पूरा किस्सा..
सलमान ने रखा परिवार का ख्याल
View this post on Instagram
एबीपी न्यूज के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ उनकी जीरो को-स्टार अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए, रोमांस के किंग ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। शाहरुख ने शुरुआत में कहा कि वह सलमान का बहुत सम्मान करते हैं, “क्योंकि जब वह मुंबई आए थे, तो उनके परिवार ने उनका और उनकी पत्नी गौरी खान का अपने परिवार की तरह ख्याल रखा था।”
वादा करके भी नहीं मिले शाहरुख
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब सलमान खान उनसे नाराज थे। इस बारे में बताते हुए शाहरुख खान ने कहा कि एक बार सलमान ने उन्हें अपने घर आने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं गए। उन्होंने आगे कहा, "सलमान ने मुझे सुबह 3 बजे फोन किया और पूछा कि वादा करने के बावजूद मैं उनसे मिलने क्यों नहीं आया। मैंने उनसे कहा, “मैं अपने बेटे आर्यन को गाड़ी चलाना सिखा रहा था।"
नाराज हुए थे सलमान खान
View this post on Instagram
बॉलीवुड के भाईजान सलमान इस बात से बहुत नाराज हुए थे।। वो शाहरुख का इंतजार कर रहे थे। सलमान ने इस पर शाहरुख से कहा कि उन्होंने मिलने का वादा किया था, अब ना आकर उन्होंने अपना वादा तोड़ा है। इस बारे में आगे बताते हुए शाहरुख ने कहा कि वे एक-दूसरे से नाराज हो सकते हैं, “क्योंकि उनका रिश्ता बहुत खास है। हालांकि, “सलमान ने कुछ ही देर बाद गुस्सा शांत कर लिया था।”
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों